-
Advertisement
सुंदरनगर में 7.49 ग्राम चिट्टा सहित दो युवक गिरफ्तार
सुंदरनगर। सुंदरनगर पुलिस ने गश्त के दौरान एमएलएसएम कॉलेज के निकट दो युवकों को 7.49 ग्राम चिट्टा के साथ हिरासत (Detained) में लिया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई आरंभ कर दी है। जानकारी के अनुसार सुंदरनगर थाना पुलिस का दल एमएलएसएम कॉलेज के निकट मंगलवार दोपहर को गश्त पर था। इस दौरान संदेह के आधार पर पुलिस ने दो युवकों (2 Youth) को रोककर उनकी जांच की तो उनके पास से 7.49 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। आरोपियों को शिनाख्त यशस्वी सेन (22) पुत्र राकेश सेन निवासी सलाह और सुमित (26) पुत्र देवेंद्र निवासी गांव चखारा डाकघर भोजपुर के रुप में हुई है। डीएसपी भारत भूषण ने बताया आरोपी युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई आरंभ कर दी गई है।