-
Advertisement
रेल में सफर करने वालों के लिए आ रहा है सुपर एप, सभी सुविधाएं एक ही जगह
Railway Super App: नेशनल डेस्क। इंडियन रेलवे (Indian Railway) की अलग-अलग सेवाओं के लिए अभी लोगों को अलग-अलग ऐप का इस्तेमाल करना पड़ता है और इससे यात्रियों को काफी परेशानी भी होती हैं। लेकिन जल्द ही अब इस समस्या से छुटकारा मिलने वाला है। रेलवे एक सुपर एप (Super App) लॉन्च करने की तैयारी में है जिसमें रेलवे से जुड़ी सारी सेवाएं होंगी। यानी अब इस ऐप के जरिए लोगों को रेलवे की सारी सर्विस एक ही जगह मिलेगी। लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election) से पहले ही ऐप को लॉन्च करने की तैयारी है। इसके जरिए आप टिकट बुकिंग, (Ticket Booking) ट्रेन की ट्रैकिंग जैसे कई सारे काम एक ही जगह कर सकेंगे। इसके अलावा रेलवे टिकट रिफंड के लिए 24 घंटे की सर्विस भी शुरू करेगी, इससे टिकट कैंसिल करने की सुविधा और भी तेज हो जाएगी।
रेलवे के सबसे लोकप्रिय ऐप
मौजूद ऐप्स में से फिलहाल IRCTC रेल कनेक्ट ऐप सबसे ज्यादा लोकप्रिय है। इसे 10 करोड़ से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है। वहीं, यूटीएस के एक करोड़ से ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं। यह प्लेटफॉर्म टिकट और सीजर पासेज से जुड़ा है। इसके अलावा रेल मदद, सतर्क, टीएमएस निरीक्षण (TMS-Nirikshan), IRCTC एयर एंड पोर्ट रीड (IRCTC Air and PortRead) जैसे कई और एप भी काम कर रहे हैं। रेलवे की कोशिश है कि इन सभी एप को एक ही ऐप में मर्ज कर दिया जाए ताकि लोगों को कोई दिक्कत, परेशानी ना हो। वहीं, वित्तीय वर्ष 2023 में IRCTC की कुल टिकट बुकिंग में रेल कनेक्ट की करीब आधी हिस्सेदारी रही। बाकी टिकट IRCTC की वेबसाइट से बुक की गई।