-
Advertisement
पंजाब में कट्टरपंथी अमृतपाल समर्थक पुलिस से भिड़े, बंदूकें-तलवार लेकर थाना घेरा, झड़प में कई पुलिसकर्मी घायल
पंजाब में खालिस्तान समर्थक संगठन (Pro-Khalistan Organization) वारिस पंजाब दे (Waris Punjab De) के प्रमुख अमृतपाल सिंह के करीबी तूफान सिंह की गिरफ्तारी के विरोध में उसके समर्थक सड़कों पर उतर आए। हजारों की संख्या में आक्रोशित लोगों ने बंदूक, तलवार और लाठियां (Guns, Swords and Sticks) लेकर अजनाला थाना (Surrounded Police station Ajnala) घेर लिया है। पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए बैरीकेड लगाए तो वे उसे तोड़कर थाने के अंदर घुस गए। कुछ पुलिस वाले तलवारें, डंडे लगने से जख्मी भी हुए हैं। अमृतपाल के समर्थकों ने पुलिस का सुरक्षा घेरा तोड़कर थाने में खालिस्तान जिंदाबाद (Khalistan Zindabad) के नारे भी लगाए हैं। पुलिस और समर्थकों के बीच हिंसक झड़प हुई है।
अमृतपाल के पहुंचने से पहले ही समर्थकों को उठाया
अमृतपाल ने ही अपने समर्थकों से गुरुवार सुबह 11 बजे अजनाला पहुंचने के लिए कहा था। इसके बाद यहां भीड़ इकट्ठा हो गई। माहौल की गंभीरता को भांपते हुए पुलिस (Police) भी एक्टिव हो गई और अमृतपाल के पहुंचने से पहले ही उसके समर्थकों को उठाना शुरू कर दिया। इससे माहौल गर्मा गयाए हंगामे की सूचना के बाद अमृतपाल भी अजनाला थाने (Ajnala Police Station) में पहुंच गया है। यहां उसकी एसएसपी सतिंदर सिंह के साथ मीटिंग हुई। जिसके बाद पुलिस को तूफान सिंह (Toofan Singh) को छोड़ने के लिए एक घंटे का अल्टीमेटम दिया गया है। इस दौरान समर्थक थाने के बाहर ही डटे हुए हैं।
यह भी पढ़े:दिल्ली एमसीडी की स्टैंडिंग कमेटी चुनाव में आधी रात को मारपीट,लात-घूंसे बरसाए
अपने साथी तूफान को साथ लेकर ही जाएंगे
वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) का कहना है कि राजनीतिक कारणों से एफआईआर दर्ज की गई है। अमृतपाल ने संबोधन करके संगत को शांत रहने के लिए कहा है। उन्होंने पंजाब सरकार (Punjab government) को भी चेतावनी दे दी है कि अपने साथी तूफान को साथ लेकर ही जाएंगे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…