-
Advertisement
SC के अहम फैसलेः गुजरात दंगों और बाबरी मस्जिद से जुड़े सभी मामलों को किया बंद
आज सुप्रीम कोर्ट दो बड़े मामलों में फैसला सुनाया है। कोर्ट ने बाबरी मस्जिद विध्वंस (Babri masjid Demolition) और गुजरात दंगों (Gujarat Riots) से जुड़े सभी मामलों को बंद करने का आदेश दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि गुजरात दंगों को लेकर दायर कई याचिकाओं का अब कोई मतलब नहीं है। इसलिए इस मामले पर कार्यवाही को बंद किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें-बिलकिस बानो के दोषियों की रिहाई पर SC सख्त, सरकार को नोटिस किया जारी
सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने कहा कि गुजरात दंगों में 9 में से 8 मामलों में ट्रायल पूरा हो चुका है। वहीं, बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में कोर्ट में अधिवक्ता प्रशांत भूषण और पत्रकार तरुण तेजपाल के खिलाफ अवमानना की कार्यवाही को बंद करने का आदेश दिया है। इस मामले में दोनों लोगों ने माफी मांग ली है।
गौरतलब है कि प्रशांत भूषण ने साल 2009 में एक इंटरव्यू में पूर्व और मौजूदा जजों पर भ्रष्टाचार (Corruption) के आरोप लगाए थे। वहीं, इस मामले में कपिल सिब्बल ने कहा कि दोनों ने माफी मांग ली है इसलिए दोनों के खिलाफ केस को बंद किया जा सकता है। जिसके बाद उनकी इस मांग को जस्टिस इंदिरा बनर्जी, जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस एम.एम सुंदरेश की बेंच ने स्वीकार कर लिया।