-
Advertisement
नूंह हिंसा के बाद VHP की रैलियों पर रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार
शीर्ष कोर्ट ने विश्व हिंदू परिषद की रैलियों पर रोक लगाने से इनकार (Refuses to Ban VHP rallies) कर दिया है। हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा (Nuh Violence) के विरोध में विश्व हिंदू परिषद (VHP Rallies) आज दिल्ली में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन और रैली निकाल रहा है। इन रैलियों पर रोक लगाने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में याचिका दायर की गई थी। याचिका पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया।
भड़काऊ बयानबाजी या कोई हिंसा नहीं होनी चाहिए
याचिका में कहा गया कि विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल दिल्ली में 23 जगहों पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। मामले पर जल्द सुनवाई की मांग की गई थी। याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने विरोध प्रदर्शनों पर रोक लगाने से इनकार कर दिया लेकिन कहा कि विरोध प्रदर्शन के दौरान भड़काऊ बयानबाजी या कोई हिंसा नहीं होनी चाहिए। कोर्ट ने सीसीटीवी कैमरों से विरोध प्रदर्शनों (Protests) की निगरानी करने के निर्देश दिया और जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती का भी निर्देश दिया है।
सोमवार को भड़की थी हिंसा
दरअसल, नूंह में सोमवार को विश्व हिंदू परिषद की ब्रज मंडल यात्रा पर समुदाय विशेष के लोगों ने पथराव कर दिया। इससे हिंसा भड़क गई। दोनों पक्षों में पत्थरबाजी और फायरिंग (Stone Pelting and Firing) हुई। इस दौरान गुड़गांव के होमगार्ड नीरज और गुरसेवक समेत अब तक 6 लोगों की मौत हो गई है। 50 से ज्यादा पुलिस अधिकारी, कर्मचारी और अन्य घायल हैं।