-
Advertisement
सुप्रीम कोर्ट ने शिमला के लोगों को बड़ी राहत दी- बोले सुरेश भारद्वाज
संजू/शिमला। बीजेपी ने शिमला डेवलपमेंट प्लान (Shimla Development Plan) को सुप्रीम कोर्ट से मंजूरी मिलने का स्वागत किया है। राज्य के पूर्व शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने गुरुवार को फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि अब शिमला डेवलपमेंट प्लान के तहत ही यहां भवनों का निर्माण होगा। आपको बता दें कि इससे पहले नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) ने 2017 में शिमला शहर के कोर और ग्रीन एरिया (Core And Green Area) में भवन निर्माण पर रोक लगा दी थी। भारद्वाज ने कहा कि अब शिमला डेवलपमेंट प्लान 2041 पर अमल से शिमला के लोगों को राहत मिलेगी। साथ ही कई ऐसी जनहित से जुड़ी इमारत का भी निर्माण हो सकेगा, जो अब तक एनजीटी के आदेशों की वजह से नहीं हो पा रहा था। इनमें अस्पतालों की कई बड़ी इमारतें भी शामिल हैं।
हो पाएगा आईजीएमसी का विस्तार
भारद्वाज ने कहा कि इस प्लान में फागू से लेकर जाठिया देवी तक निर्माण के की योजना बनी थी। पूर्व बीजेपी सरकार ने भी इस लड़ाई को पूरे दमखम के साथ लड़ा। अब सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत के बाद आईजीएमसी (IGMC) में ओपीडी ब्लॉक और ट्रॉमा सेंटर जैसे लंबित निर्माण किया जा सकेंगे।