- Advertisement -
नई दिल्ली। क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) दूसरी बार पिता बने हैं और उनकी पत्नी प्रियंका ने बेटे को जन्म दिया है। खबर का खुलासा करते हुए पत्रकार बोरिया मजूमदार ने ट्वीट किया, ‘बहुत बधाई, खुशी है कि मां और बच्चा सुरक्षित व स्वस्थ हैं।’ साल 2015 में शादी करने वाले इस कपल के घर 2016 में बेटी ने जन्म लिया था, जिसका नाम ग्रेशिया है। मध्यक्रम के इस बल्लेबाज ने खुद सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी और नवजात की फोटो शेयर कर यह खुशखबरी शेयर की।
The beginning of all things – wonder, hope, possibilities and a better world! We are proud to welcome our son & Gracia’s little brother – Rio Raina. May he flows beyond boundaries, bringing peace, renewal & prosperity to everyone’s life. pic.twitter.com/SLR9FPutdx
— Suresh Raina?? (@ImRaina) March 23, 2020
रैना को मिस्टर आईपीएल भी कहा जाता है। वह आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज हैं। वह गुजरात लॉयंस के कप्तान रह चुके हैं। दूसरी बार पिता बनने पर हरभजन सिंह और चेन्नई सुपर किंग्स ने रैना को सोशल मीडिया पर बधाई दी है। गौरतकलाब है कि कोरोना वायरस की वजह एक तरफ से सभी क्रिकेट इवेंटस रद्द या स्थगित कर दिए गए हैं। 29 मार्च से शुरू होने वाला आईपीएल भी 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। ऐसे में सभी क्रिकेटर्स अपने घरों में परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं।
- Advertisement -