-
Advertisement

नन्हीं परी के गजब रिएक्शन पर दिल हार बैठा इंटरनेट-Video जीत लेगा आपका भी दिल
Viral Video : इंटरनेट पर कब आपको कुछ अलग हटकर देखने को मिल जाए कोई पता नहीं, कई मर्तबा हैरान कर देने वाली चीजें दिनभर देखने को मिलती रहती है। इसी बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो खूब चर्चा में है। वीडियो ही ऐसा है,उसकी चर्चा हुए बिना रह ही नहीं सकती। दरअसल अबकी मर्तबा जो वीडियो सामने आया है वह पानी और हल्दी से जुड़ा हुआ है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कांच के ग्लास में पानी डालकर उसे फोन के फ्लैश पर रख देते हैं। उसके बाद उसमें हल्दी डालते हैं और फिर जो होता है, वो माहौल ही बदल देता है।
அழகு
pic.twitter.com/D2G0OtH0Qt
— Rajini (@rajini198080) June 20, 2025
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग पानी और हल्दी वाला एक्सपेरिमेंट (Experiment With Water and Turmeric) कर रहे हैं। उसे देख वो अपने हाव.भाव दिखा रहे हैं। ऐसा ही कुछ एक नन्ही परी के सामने भी किया गया। वीडियो में नजर आता है कि फोन का फ्लैश ऑन है और उसके ऊपर कांच का ग्लास है जिसमें पानी रखा हुआ है। अब कोई उस पानी में एक चम्मच हल्दी डाल दी जाती है जिसके तुरंत बाद ग्लास का पानी हल्का पीला होना शुरू हो जाता है। अब यह होते देख नन्हीं परी की आंखें पहले से भी बड़ी हो जाती हैं और उसके चेहरे पर हैरानी वाले हाव-भाव आ जाते हैं, जो बहुत ही प्यारे लगते हैं। इसी गजब के रिएक्शन के कारण वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है।
खूबसूरत रिएक्शन आ रहे हैं सामने
वीडियो को एक्स प्लेटफॉर्म पर@rajini198080 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया कैप्शन में ब्यूटी लिखा हुआ है। वीडियो देखने के बाद लोग बहुत ही खूबसूरत रिएक्शन दे रहे हैं।
-पंकज शर्मा