-
Advertisement
सूर्यकुमार यादव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तोड़ा रोहित शर्मा का यह रिकॉर्ड
नई दिल्ली। गुरुवार को विशाखापत्तनम में खेले गए भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज (India vs Australia T20 Series) के पहले मैच में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने अपनी तूफानी पारी से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का रिकॉर्ड तोड़ दिया। सूर्यकुमार यादव ने पहले टी20 मैच में 42 गेंदों पर 80 रन की पारी खेली जिसमें 9 चौके और 4 छक्के शामिल थे। भारत ने आखिरी गेंद पर 2 विकेट से जीत दर्ज की और सूर्यकुमार यादव को प्लेयर ऑफ द मैच (Player Of The match) चुना गया।
सूर्या को टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 13वीं बार प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया। उन्होंने इस दौरान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के रिकॉर्ड को तोड़ा। रोहित को 148 टी20 मैचों में 12 बार प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है, वहीं सूर्यकुमार ने 54 मैचों में यह मुकाम हासिल किया है। इस लिस्ट में टॉप पर विराट कोहली (Virat Kohli) हैं, जो 115 मैचों में 15 बार इस खिताब को जीत चुके हैं। अब सूर्या के निशाने पर कोहली का ‘विराट’ रिकॉर्ड है जो इस सीरीज में सूर्यकुमार ध्वस्त कर सकते हैं। यानी टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इस मामले में वह रोहित और विराट को पछाड़कर टॉप पर पहुंच सकते हैं। सूर्यकुमार के पास पांच मैच की इस सीरीज में विराट से आगे निकलने और बतौर भारतीय टी20 में टॉप पर पहुंचने का मौका है।