-
Advertisement
भारत की झोली में तीसरा मेडल, स्वप्निल ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में जीता कांस्य
India Wins Third Medal at Paris Olympics : पेरिस ओलंपिक्स (Paris Olympics) के छठे दिन भारत की झोली में तीसरा पदक आया है। भारतीय शूटर स्वप्निल कुसाल (Swapnil Kusal) ने अपने पहले ही ओलिंपिक (Paris Olympics) में शानदार प्रदर्शन के बूते कांस्य पदक हासिल किया है। हालांकि, आज के मुकाबले में कुछ समय के लिए तो ऐसा लग रहा था मानो उनको पदक (Medal) नहीं मिल पाएगा लेकिन उन्होंने बाजी पलटते हुए छठे 451.4 अंक हासिल किए और अपने सपने को साकार किया।
🇮🇳🥉 𝗔𝗦 𝗜𝗧 𝗦𝗧𝗔𝗡𝗗𝗦! Following three Bronze medals in shooting, here's a look at India's overall medal tally at #Paris2024.
🧐 How many more medals do you think will India add to their overall tally?
👉 𝗙𝗼𝗹𝗹𝗼𝘄 @sportwalkmedia 𝗳𝗼𝗿 𝗲𝘅𝘁𝗲𝗻𝘀𝗶𝘃𝗲… pic.twitter.com/Amz7iphTgW
— India at Paris 2024 Olympics (@sportwalkmedia) August 1, 2024
भारत को पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) के छठे दिन 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन में तीसरा मेडल मिला है। भारतीय शूटर स्वप्निल (Indian shooter Swapnil) ने पहले सीरीज की शुरुआत 9.6 के साथ की थी इसके बाद बेहतर प्रदर्शन करते हुए अगले चार शॉट 10.4, 10.3, 10.5 और 10.0 लगाते हुए छठे स्थान पर कब्जा किया। इसके बाद दूसरी सीरीज में 10.1, 9.9, 10.3, 10.5, 10.1 के साथ शुरुआती 10 शॉट में से दो बार उन्होंने अंडर 10 मारा। तीसरी सीरीज में स्वप्निल ने बेहतर खेल दिखाते हुए 10.5, 10.4, 10.3, 10.2 और 10.2 का अंक लिए। इस पोजिशन में कुल 153.3 अंक हासिल किए।देश को शूटर्स से बंधी उम्मीदें
प्रोन की पहली सीरीज में स्वप्निल ने 10.5, 10.6, 10.5, 10.6, और 10.5 अंक लिए। हर एक शॉट 10.5 से उपर रहा और अब वह पांचवें नंबर पर पहुंच चुके हैं। वहीं, स्टैंडिंग पोजिशन की पहली सीरीज में शूटर ने 9.5, 10.7, 10.3, 10.6, और 10.0 का शॉट लगाकर चौथे स्थान पर जगह बनाई। आठवीं सीरीज में स्वप्निल ने 10.6, 10.3, 9.1, 10.1 और 10.3 शॉट्स लगाकर तीसरे नंबर पर कब्जा किया। इस जीत के साथ अब भारत की मैडल के लिए शूटर से उम्मीद बढ़ती जा रही है। इससे पहले मनु भाकर (Manu Bhakar) ने सिंगल में कांस्य और मनु भाकर और सरबजोत सिंह (Manu Bhakar And Sarbjot Singh) की जोड़ी ने शूटिंग के मुकाबले में कांस्य पदक (Bronze Medal) देश को दिलाया था।