-
Advertisement
पीएम मोदी के ऊना दौरे के लिए तैयारियां शुरू, सुरक्षा एजेंसियां हुईं चौकस
ऊना। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के 13 अक्टूबर को जिला ऊना का दौरा कर रहे हैं। इसके लिए पूरे जोरों-शोरों से तैयारियां चल रही हैं। इसके लिए प्रदेश सरकार, रेलवे और बीजेपी (Government, Railways and BJP) की हाई लेवल मीटिंगों का दौर चला हुआ है। पीएम नरेंद्र मोदी 13 अक्टूबर को जिला मुख्यालय के इंदिरा गांधी खेल परिसर (Indira Gandhi Sports Complex) वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। रेलवे स्टेशन पर रेलवे मंत्रालय के कई वरिष्ठ अधिकारी पहुंच चुके हैं और वंदे भारत एक्सप्रेस के लोकार्पण के साथ-साथ हमीरपुर रेल लाइन शिलान्यास को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। साथ ही रेलवे स्टेशन की सजावट भी शुरू हो गई है।
यह भी पढ़ें:चंबा से पहले ऊना आएंगे पीएम मोदी, वंदे भारत ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी, जाने पूरा कार्यक्रम
इसके साथ ही हरोली में बल्क ड्रग पार्क (Bulk Drug Park) की आधारशिला रखकर हमीरपुर रेलवे लाइन का भी शिलान्यास करेंगे। वहीं ऊना के सलोह स्थित ट्रिपल आईटी का लोकार्पण भी किया जाएगा। पीएम नरेंद्र मोदी ऊना को इस दौरे के दौरान करीब 8ए000 करोड़ रुपए की सौगात देंगे।
पीएम के दौरे को लेकर पुलिस और प्रशासन द्वारा रूट मैप तैयार किया जा रहा है। इसके साथ ही इंदिरा गांधी खेल परिसर में सुरक्षा एजेंसियां तैनात हो चुकी हैं। मंच के साथ.साथ पंडाल भी तैयार किया जा रहा है। वहीं बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रोफेसर रामकुमार ने कहा कि बीजेपी के तमाम पदाधिकारियों को जनसभा के लिए जिम्मेदारियां सौंप दी गई हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group