-
Advertisement
भारत नहीं UAE में हो सकता है T20 World Cup, कुल 30 मैच होंगे !
आईपीएल के भारत में बीच में रुकने के बाद अब टी 20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) भी विदेश में ही हो सकता है। हालांकि इस बाबत आधिकारिक सूचना नहीं आई है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक इस साल प्रस्तावित टी20 वर्ल्ड कप यूएई (UAE) में करवाया जा सकता है। बताया जा रहा है कि सुपर 12 टीमों में कुल 30 मैच खेले जाएंगे। दरअसल आईपीएल (IPL) के मौजूदा सीजन के बचे हुए मैच भी यूएई में ही होने हैं। यही वजह है कि सूत्र बता रहे हैं कि अब टी20 वर्ल्ड कप भी यूएई में ही हो सकता है।
हालांकि आपको बता दें कि बीसीसीआई ने अभी आधिकारिक रूप से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) को भारत में प्रस्तावित T 20 World Cup को स्थानांतरित करने के बारे में पत्र नहीं लिखा है। आपको बता दें कि आईपीएल-14 (IPL 14) के दूसरे चरण के बचे हुए मैच 19 सितंबर से 15 अक्टूबर तक यूएई (UAE) में खेले जाने हैं। आईपीएल के बचे हुए मैचों के ही ठीक दो दिन बाद ही टी 20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का आयोजन होगा।
ये भी पढ़ें- आईपीएल- 2021 के बचे हुए मैच यूएई में कराएगा बीसीसीआई
इसलिए बताया जा रहा है कि यूएई (UAE) में अबु धाबी, शारजाह और दुबई टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के मैचों की मेजबानी करेंगे। इसमें पहले राउंड के लिए यूएई या ओमान (Oman) में किसी एक स्थल को चुना जा सकता है। गौरतलब रहे कि पिछले साल भी कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के चलते आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप को स्थगित कर दिया था। यह वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया (Australia) में प्रस्तावित था। इसके बाद इसे भारत में 2021 में करवाने का फैसला लिया गया था। उधर, सुपर 12 में कुल 30 मैच होंगे, जिसकी शुरुआत 24 अक्टूबर से होने की संभावना है।
I