-
Advertisement
चंबा: अमृत अक्षत कलश यात्रा में निकली राम-जानकी और हनुमान की झांकी
सुभाष महाजन, चंबा। मकर संक्रांति (Makar Sanjranti) के उपलक्ष्य में रविवार को ग्राम पंचायत कीड़ी में अमृत अक्षत कलश यात्रा (Amrit Akshat Kalash Yatra) निकाली गई। बैंड-बाजों के साथ निकली इस कलश यात्रा में लोगों ने राम-जानकी, लक्ष्मण और हनुमान की झांकी (Tableau) निकाली गई। लोगों ने दूसरे के घरों में जाकर भगवान राम (Lord Rama) का संदेश और उनका निमंत्रण बांटा।
अमृत कलश यात्रा का मुख्य मकसद 22 तारीख को अयोध्या (Ayodhya) में होने वाले भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा (Pran Pratishtha) कार्यक्रम के बारे में बताना और उस दिन घरों के मंदिर में घी के दीये जलाने के प्रेरित करना था। लोगों ने भी झांकियों का स्वागत फूल बरसाकर किया।