-
Advertisement
बहुत सारे नोट छापकर क्यों नहीं बना सकते हर नागरिक को करोड़पति !
एक महत्वपूर्ण जानकारी ये सवाल आप में से कई लोगों के मन में आता होगा कि जब सरकार को ही नोट प्रिंट करने हैं तो ढेर सारे नोट छापकर देशवासियों को करोड़पति क्यों नहीं बना दिया जाता? जब सभी करोड़पति हो जाएंगे तो देश से गरीबी अपने आप दूर हो जाएगी. शायद आप ऐसा जरूर सोचते होंगे, लेकिन जब सरकार ढेर सारे नोट छापने लगेगी तो अमीर भी गरीब हो जाएंगे. अगर नोटों की छपाई को लेकर बात करें तो अक्सर लोग पूछते हैं कि क्यों सरकार अपनी मर्जी के मुताबिक नोट छाप सकती है. आपको आज हम इसी सवाल का जवाब देने वाले हैं।
इसे लकेर अर्थशास्त्री बताते हैं कि कोई भी देश अपनी मर्जी से नोट नहीं छाप सकता है. नोट छापने के लिए नियम कायदे बने हैं. अगर देश में ढेर सारे नोट छपने लगें तो अचानक सभी लोगों के पास काफी ज्यादा पैसा आ जाएगा और उनकी आवश्यकताएं भी बढ़ जाएंगी. इससे महंगाई सातवें आसमान पर पहुंच जाएगी.
अगर अपनी मर्जी से नोट छापे तो क्या होगा वो भी हम आपको बता देते हैं –