-
Advertisement
Tax Free Countries: खूब कमाओ और मजे करो! दुनिया के कुछ ऐसे देश जहां नहीं लगता टैक्स
Tax Free Countries: नेशनल डेस्क। भारत, अमेरिका समेत कई ऐसे देश हैं जहां लोगों को टैक्स का भुगतान (Payment of Tax) करना पड़ता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ ऐसे देश भी हैं जहां लोग खूब पैसा कमाते है लेकिन फिर भी उन्हें कोई इनकम टैक्स (Income Tax) नहीं देना पड़ता। आज हम आपको ऐसे ही कुछ देशों के बारे में बताएंगे, जहां एक रु. भी टैक्स नहीं लगता और लोगों की पूरी कमाई उनके अकाउंट में आती है तो आइए जानते हैं………..
- सबसे पहला नाम द बहामास (The Bahamas) का आता है, जहां नागरिकों को एक भी रुपये का टैक्स नहीं देना पड़ता है। हालांकि सरकार वैट और स्टांप जैसे चार्ज लगाती है। यह देश पर्यटकों के लिए स्वर्ग माना जाता है।
- मध्य अमेरिकी के देश पनामा (Panama) में सरकार नागरिकों से कोई टैक्स नहीं लेती। यहां समुद्र तटों और कैसीनो की एक बड़ी चेन है। यहां कैपिटल गेन पर भी टैक्स का भुगतान नहीं करना पड़ता है।
- कुवैत और ओमान (Kuwait and Oman) में तेल और गैस भंडार की वजह से इन दोनों देशों की अच्छी कमाई होती है और इसका फायदा जनता को मिलता है। यहीं कारण है कि यहां की जनता को काई इनकम टैक्स नहीं देना पड़ता।
- भारत की समुद्री सीमा से सटे मालदीव (Maldives) के लोगों से भी कोई टैक्स नहीं वसूला जाता। दुनियाभर के लोग यहां घूमने आते है। बता दें कि पिछले दिनों पीएम मोदी की पोस्ट पर आपत्तिजनक टिप्पणी के चलते भारतीयों द्वारा मालदीव का बहिष्कार किया गया है। वहीं, मोनाको में भी टैक्स का भुगतान नहीं करना होता है। इसके अलावा सबसे छोटे द्वीप राष्ट्र नौरू में नागरिकों को कोई टैक्स का भुगतान नहीं करना होता है।
- अफ्रीकी देश सोमालिया (Somalia) में भी स्थिति खराब होने की वजह से कोई टैक्स व्यवस्था नहीं है। ब्रुनेई में भी तेल का भंडार है, यहां रहने वाले लोगों को भी किसी प्रकार का टैक्स नहीं चुकाना होता।
यह भी पढ़े:Smartphone लेना होगा महंगा, जल्द ही बढ़ सकते हैं दाम; जानिए वजह
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
Tags