-
Advertisement
ब्रेकिंग- टौणी देवी में खाई में गिरी कारः एक शिक्षक की गई जान, दूसरा गंभीर
जिला हमीरपुर में आज एक दर्दनाक हादसा हुआ है। टौणी देवी के गवारड़ू में एक कार के खाई में गिरने से एक शिक्षक की मौत( Death) हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल( Injured) है। दो शिक्षक सुबह ड्यूटी पर जा रहे थे की सड़क खराब होने के कारण हादसा हो गया। लोगों ने हादसे के बाद पुलिस को सूचित किया पुलिस मौके पर पहुंच गई है और शव को कब्जे में लेकर घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया है।
यह भी पढ़ें- हिमाचल नाबालिग से पड़ोसी ने ही कर डाला दुष्कर्म, धमकी भी दी आरोपी फरार
जानकारी के अनुसार बमसन क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पुंजाह में कार्यरत दो शिक्षक कार में सवार हो कर आज सुबह ड्यूटी पर जा रहे थे। टौणी देवी के गवारड़ू के पास सड़क पर पड़े गड्डों से बचाने के चलते कार सीधे खाई में गिर गई। इस दर्दनाक हादसे में मौलाना निवासी अश्वनी कुमार की मौके पर मौत हो गई जबकि दूसरा शिक्षक जसवीर निवासी टौणी देवी गंभीर रूप से घायल है। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया और घायल को उपचार के लिए तुरंत असप्ताल पहुंचाया।