-
Advertisement
Bigg Boss OTT 2: टिकट टू फिनाले की रेस में आई टीम सी, फैंस ने काटा बवाल
नई दिल्ली। Bigg Boss OTT 2 में ‘टिकट टू फिनाले‘ (Ticket To Finale) की रेस में टीम सी सबसे आगे है। टीम सी, यानी एल्विश यादव, जिया शंकर और बेबिका दुर्वे की टीम जीत की कगार पर खड़ी है। इसे देखकर Bigg Boss OTT 2 के फैंस खूब बवाल काट रहे हैं। वहीं कुछ फैंस इन तीनों में से केवल एक को सपोर्ट करने की बात कहते हुए दिख रहे हैं।
जियो सिनेमा के इंस्टाग्राम पेज (Instagram Page of JIO Cinema) पर टिकट टू फिनाले वीक टास्क (Week Task) को जीतने वाले तीन कंटेस्टेंट जिया शंकर, एल्विश यादव और बेबिका दुर्वे के बारे में एक पोस्ट शेयर किया गया है। इप पर एक यूजर ने लिखा, एल्विश की वजह से जीती है टीम सी। दूसरे यूजर ने लिखा, एल्विश को कैप्टन बनाना चाहिए। तीसरे यूजर ने लिखा, एल्विश भाई जीतना चाहिए। चौथे यूजर ने लिखा, एल्विश सिस्टम है भाई। ऐसे ही यूजर ने एल्विश यादव के टिकट टू फिनाले जीतने के लिए सपोर्ट किया है।
यह भी पढ़े:‘आदिपुरुष’ और ‘ओपेनहाइमर’ के बाद डरा हुआ है सेंसर बोर्ड, OMG 2 को नहीं दिया सर्टिफिकेट
इस बीच ऐसी भी खबरें हैं कि टीम सी के कंटेस्टेंट के बीच हुई टिकट टू फिनाले का टास्क टाई हो गया है, क्योंकि एल्विश यादव और जिया शंकर बराबर थे। हालांकि कौन टिकट टू फिनाले का टास्क जीतेगा यह देखना दिलचस्प होगा।