-
Advertisement
Ben Stokes: धर्मशाला पिच से तेज गेंदबाजों को मिलेगी मदद, मैच के लिए खिलाड़ी तैयार
IND vs ENG: धर्मशाला (Dharamshala) में कल खेले जाने वाले टेस्ट मैच से पहले धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम (Dharamshala Cricket Stadium) में पत्रकार वार्ता करते हुए इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स (Captain Ben Stokes) ने कहा कि इंग्लैंड टीम के सभी खिलाड़ी इस टैस्ट मैच को लेकर पूरी तरह से तैयार हैं और किस रणनीति के तहत इस मैच को जीतना है, उसको लेकर भी उन्होंने इंग्लैंड टीम के खिलाड़ी से बातचीत की है बेन स्टोक्स ने कहा कि धर्मशाला के क्रिकेट की पिच (Pitch) फास्ट पिच है ओर निश्चित तौर पर इस पिच से हमारे तेज गेंदबाजों (Fast Bowlers) को मदद मिलेगी।
इस मैच को जीतने की पूरी कोशिश करेंगे
उन्होंने कहा कि भले ही इंग्लैंड टीम इस सीरीज को हार गई हो लेकिन वह इस मैच को जीतने की पूरी कोशिश करेंगे उन्होंने कहा कि जिस तरह धर्मशाला की अभी की स्थिति है वैसी स्थिति इंग्लैंड में भी होती है और इस का फायदा जरूर टीम के खिलाड़ियों को मिलने वाला है। इंग्लैंड की टीम बिना किसी बदलाव के इस मैच में उतरेगी। उन्होंने कहा की टीम के सभी खिलाड़ी इस मैच के लिए दिमागी व शरिरिक रूप से फिट हैं और पिछले मैचों में मिली हार से सबक लेते हुए टीम एक नए अंदाज के साथ मैदान में उतरेगी।
खिलाड़ी ओली पोप अच्छे फार्म में
बेन स्टोक्स ने कहा कि टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी अच्छे फोम में हैं और ऐसे में इंग्लैंड टीम इंडिया के खिलाड़ियों को हल्के में नहीं लेने वाली हैं। इंग्लैंड टीम के खिलाड़ी ओली पोप अच्छे फार्म में चले हुए हैं, उन्होंने पिछले मैचों में भी बेहतर बल्लेबाजी की है ओर ओली पोप से टीम फिर यही उम्मीद कर रही हैं कि धर्मशाला में भी ओली पोप अच्छा प्रदर्शन करें।
धर्मशाला के तापमान से इंग्लैंड को फायदा
हैदराबाद में हुए पहले मुकाबले को इंग्लैंड ने 28 रन से जीत लिया था लेकिन उसके बाद सीरीज पर भारत ने दबाव बनाते हुए 3-1 की बढ़त हासिल कर ली है। सीरीज का पांचवां और अखिरी मैच अब धर्मशाला में खेला जाना है। ऐसे में धर्मशाला का तापमान ओर पिच की कंडीशन इंग्लैंड टीम को फायदा पहुंचा सकती है इसलिए इंग्लैंड टीम सीरीज का अंत जीत के साथ करना चाहेगी।