-
Advertisement
![team-india-arrived-in-dharamashala-for-clash-with-new-zealand-in-hpca-stadium](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2023/10/team-india-arrived-in-dhara.jpg)
ढोल-नगाड़ों और आतिशबाजी के बीच टीम इंडिया पहुंची धर्मशाला
धर्मशाला (पंकज नरयाल)। यहां के HPCA स्टेडियम में आगामी 22 अक्टूबर को न्यूजीलैंड से भिड़ने के लिए टीम इंडिया (Team India) शुक्रवार को धर्मशाला पहुंच गई। दोनों टीमों की दुनिया के सबसे खूबसूरत मैदान में आमने-सामने की टक्कर होगी।आईसीसी वर्ल्ड कप (CWC 23) में भारत और न्यूजीलैंड (India VS New Zealand) दोनों टीमें अभी तक एक भी मैच नहीं हारी हैं और वे अपने ग्रुप में टॉप पर हैं। ऐसे में दोनों की टक्कर देखने लायक होगी।
टीम इंडिया का कांगड़ा के गगल एयरपोर्ट (Gaggal Airport) पहुंचने पर दर्शकों ने जोरदार स्वागत किया। वहीं HPCA के अधिकारियों ने भी टीम का ढोल बजाकर स्वागत किया। आतिशबाजी भी हुई। न्यूजीलैंड की टीम गुरुवार को धर्मशाला (Dharamshala) पहुंच चुकी हैं। न्यूजीलैंड की टीम जहां शुक्रवार शाम को नेट प्रैक्टिस करेगी, वहीं शनिवार को भारत की टीम भी अभ्यास के लिए मैदान में उतर जाएगी।
6 रास्ते हुए वनवे, पांच पेट्रोलिंग पार्टियां, 1500 जवान संभालेंगे मोर्चा
भारत-न्यूजीलैंड मैच के लिए सुबह 11 बजे से ट्रैफिक प्लान (Traffic Plan) लागू कर दिया जाएगा। शहर के आने और जाने वाले रास्तों पर पेट्रोलिंग के लिए पुलिस की पांच टीमें तैनात रहेंगी। मैच को लेकर 1500 जवानों और अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। पहले तीन मैचों से सुरक्षा व्यवस्था दोगुनी की दी गई है।
![ICC World Cup 2023](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2023/10/Team-India-9.jpg)
वॉल्वो के रूट बदले
एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि आईपीएल की तर्ज पर ही प्लान बनाया गया है। इमरजेंसी वाहनों और सरकारी वाहनों के लिए आवाजाही पर रोक नहीं होगी। गाड़ियों की मनमानी पार्किंग पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी। एंट्री टाईम (Entry Time) सुबह आठ बजे के बाद बाहरी वाहनों को शहर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। एंट्री होने पर रात 12 बजे के बाद ही वापस जाने का मौका मिलेगा। एचआरटीसी बसों (HRTC Buses) को निर्धारित समय में चलने का मौका रहेगा। वहीं वॉल्वो बसें चढ़ी-घरोह रोड से रवाना होंगी।
यह भी पढ़े:धौलाधार के बर्फ से ढके पहाड़ों को देखकर खुश हुए न्यूजीलैंड के खिलाड़ी
यह है ट्रैफिक रूट प्लान
धर्मशाला शहर में पहुंचने के लिए ट्रैफिक शीला-दाड़ी से होते हुए जाना होगा। कुनाल पत्थरी रोड़ को वनवे किया जाएगा। वापसी के लिए सकोह-गगल से गाड़ियां जा पाएंगी। खनियारा के लिए कोतवाली के बजाय दाड़ी-कंडी रोड से जाएंगे, जबकि वापसी कोतवाली बाजार से हो पाएगी। मैच देखने पहुंचने वाले लोगों के लिए पुलिस मैदान धर्मशाला में पार्किंग की व्यवस्था होगी। दाड़ी मेला मैदान में पार्किंग होगी और शटल बसों से स्टेडियम तक पहुंचा जा सकेगा। कॉलेज रोड वनवे रहेगा, जिसमें आवाजाही नहीं हो पाएगी। इसमें सिर्फ एग्जिट (Exit) की व्यवस्था की जाएगी। शहर में छह वनवे प्लान किए गए हैं। मैच में बड़ी संख्या में वाहन पहुंचने वाले हैं, ऐसे में उसी तरह की व्यवस्था की जाएगी। पानी की बोतल, खाने की व्यवस्था, सिक्के, डिजिटल-इलेक्ट्रॉनिक आईटम (मोबाईल फोन को छोड़कर), स्कैच पैन, स्लोगन प्रतिबंधित रहेंगे। उन्होंने कहा कि टिकटों की कालाबाजारी (Black Marketing) को लेकर शिकायत आने पर कार्रवाई की जाएगी।