-
Advertisement
रोहित शर्मा का धमाका, करियर का सबसे तगड़ा रिकॉर्ड, द्रविड़-सचिन तेंदुलकर के क्लब में शामिल
टीम इंडिया के कप्तान (Team India Captain) रोहित शर्मा ने बड़ा रिकॉर्ड (Big Record) बना दिया है। वह भारत की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट में 17 हजार रन बनाने वाले 7वें बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित से पहले (Sachin Tendulkar) सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली,(Rahul Dravid) राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली, एमएस धोनी और वीरेंद्र सहवाग ने इंटरनेशनल क्रिकेट में ये मुकाम पाया है। रोहित शर्मा के इंटरनेशनल करियर पर नजर डालें तो उन्होंने अब तक 49 टेस्ट मैचों के अलावा 241 वनडे और 148 टी20 इंटरनेशनल (T20 Internationals) मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। रोहित शर्मा ने 49 टेस्ट मैचों में 46.76 की औसत से 3365 रन बनाए हैं। टेस्ट मैचों (Test Matches) में भारतीय कप्तान ने 9 शतक के अलावा 14 बार अर्धशतक भी बनाए हैं।
भारत के लिए 241 वनडे मैच खेले हैं
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के वनडे करियर (ODI Career) की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 241 वनडे मैच खेले हैं। रोहित शर्मा ने 241 वनडे इंटरनेशनल मैचों में 48.91 की औसत से 10882 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने टी20 में भी 30 की औसत से 3853 रन बनाए हैं। याद रहे कि भारत के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन सचिन तेंदुलकर ने बनाए हैं। तेंदुलकर विश्व क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। सचिन ने अपने (International Career) इंटरनेशनल करियर में 34,357 रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया है। वहीं इस मामले में दूसरे नंबर पर श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगाकारा हैं जिन्होंने अपने करियर में 28,016 रन बनाए थे।