-
Advertisement
टीम इंडिया ने 2-1 से वनडे सीरीज की ट्रॉफी पर जमाया कब्जा
भारत और साउथ अफ्रीका (India and South Africa) के बीच तीन वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हुआ। टीम इंडिया के कैप्टन शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। इसके बाद मैदान में उतरी साउथ अफ्रीका की टीम महज 99 रन पर ही सिमट गई। इस प्रकार भारत ने साउथ अफ्रीका की टीम को 2-1 से हराकर वनडे सीरीज की ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। इस मैच में स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 4.1 ओवर में 18 रन देकर चार विकेट झटक लिए। वहीं मोहम्मद सिराज को प्लेयर ऑफ दी सीरीज की ट्राफी (Player of the Series Trophy) दी गई। उन्होंने इस मैच में पांच विकेट लिए। वहीं 100 रन का लक्ष्य भेदने के लिए उतरी भारतीय टीम (Indian team)की ओर से सबसे पहले शिखर धवन और शुभमन गिल (Shubman Gill) ने पारी शुरू की। मगर शिखर धवन आठ रन बनाकर आउट हो गए। वहीं ईशान किशन (Ishan Kishan) के रूप में भारत को दूसरा झटका लगा। ईशान किशन दस रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद तीसरे नंबर 49 रन का स्कोर बनाकर शुभमन गिल आउट हो गए। उन्हें एन्गिडी ने आउट कर दिया। इसके बाद संजू सैमसन बैटिंग के लिए आ गए।
यह भी पढ़ें:ऑस्ट्रेलिया में टी 20 मैच में विराट कोहली ने अब तक सबसे अधिक रन बनाए हैं
इस मैच में श्रेयस अय्यर 28 और संजू सैमसन दो रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं साउथ अफ्रीका का वनडे मैच में सबसे कम स्कोर है। इससे पहले उनका वनडे में भारत के खिलाफ सबसे कम स्कोर 117 रन था। भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने 4 जबकि शहबाज अहमद और वाशिंगटन सुंदर (Shahbaz Ahmed and Washington Sundar) ने 2.2 खिलाड़ियों को आउट किया। भारत को यह मैच और सीरीज जीतने के लिए 100 रन बनाने होंगे। वहीं टीम साउथ अफ्रीका की ओर से डेविड मिलर ने कप्तानी की। इसका कारण यह है कि तेंबा बावुमा अस्वस्थ चल रहे हैं। वहीं इस मैच में भारतीय टीम बिना बदलाव के उतरी। मार्को यान्सेन और एंजिले फेहलुकवायो (Marco Yansen and Andile Phehlukwayo)को पहली बार इस सीरीज में मौका मिला। वहीं टीम साउथ अफ्रीका की बात करें तो जानेमन मलान और क्विन डिकॉक सबसे पहले आउट हुए।उन्हें छह रन के स्कोर पर वाशिंगटन सुंदर ने आवेश खान के हाथों कैच आउट करवाया। वहीं दूसरे नंबर पर जानेमन मलान आउट हो गए। उन्हें 15 रन के निजी स्कोर पर सिराज ने आवेश खान के हाथों कैच कराया।
वहीं तीसरे नंबर पर रीजा हैंड्रिक्स आउट हो गए। उन्हें सिराज ने बिश्नोई के हाथों कैच कराया। इनफॉर्म बल्लेबाज मार्करम भी ज्यादा कुछ नहीं कर पाए और 9 रन बनाकर शहबाज अहमद की गेंद पर आउट हुए। उनका कैच संजू सैमसन ने पकड़ा। वहीं डेविड मिलर 7 रन बनाकर वाशिंगटन सुंदर का शिकार बने। उन्हें सुंदर ने क्लीन बोल्ड हो गए। छठे विकेट के तौर पर एंडिले फेहलुकवायो 5 रन के निजी स्कोर पर कुलदीप के हाथों बोल्ड हो गए। 7वें विकेट के रूप में क्लासेन को शहबाज अहमद ने 34 रन के स्कोर पर बोल्ड किया। 94 के स्कोर पर साउथ अफ्रीका दो झटके और लगे जब फोर्टुइन और नॉर्खिया आउट हुए। दोनों को एक ही ओवर में कुलदीप ने आउट किया। आखिरी विकेट के रूप में मार्को यान्सेन आउट हुए जिन्हें कुलदीप ने अपना चौथा शिकार बनाया। यान्सेन (Yansen) ने 14 रन बनाए। वहीं टीम इंडिया में शिखर धवन (कप्तान) शुभमन गिल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अवेश खान। साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन आदि शामिल रहे। इसके अलावा साउथ अफ्रीका में क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपर), जानेमन मलान, रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर (कप्तान), मार्को यान्सेन, एंडिले फेहलुकवायो, ब्योर्न फोर्टुइन, लुंगी एन्गिडी, ऑनरिक नॉर्खिया।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group