-
Advertisement
विश्व कप सेमीफाइनल के लिए द्रविड़ बना रहे हैं जीत का यह जबरदस्त प्लान!
बेंगलुरु। विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल मैच (World Cup Semifinal) के लिए कोच राहुल द्रविड़ (Team India Coach Rahul Dravid) ने जीत का जबरदस्त प्लान बनाया है। वैसे टीम इंडिया का आखिरी मुकाबला नीदरलैंड (Netherlands) से 12 नवंबर को होगा। लेकिन इस मैच के रिजल्ट का पॉइंट्स टेबल पर कोई असर नहीं पड़ने वाला। भारतीय टीम 8 जीत यानी 16 अंकों के साथ टॉप पर है और रहेगी। ऐसे में रोहित सेना अब अपने मिशन सेमीफाइनल पर लग गई है।
सिराज ने भांजा बल्ला
बेंगलुरु में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने थोड़ी देर स्पिन गेंदबाजी की, जबकि तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने बल्ले से लंबा सत्र खेला, जबकि श्रेयस अय्यर ने शार्दुल की गेंदों पर प्रैक्टिस की। रविवार को नीदरलैंड के खिलाफ अपने आखिरी लीग मैच से पहले भारत का वैकल्पिक प्रैक्टिस सेशन (Alternative Practice Session) मनोरंजक और अटूट फोकस वाला दिखा।
स्पिनरों को लेकर खास प्लान
बेंगलुरु (Bengaluru) का विकेट हाई स्कोरिंग वाला है। यहां स्पिनरों की चलती है, इसलिए टीम इंडिया के अधिकांश बल्लेबाजों ने स्पिन का सामना करना पसंद किया। विराट कोहली, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, आर. अश्विन और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने प्रैक्टिस सेशन ब्रेक लिया।
बड़े-बड़े छक्के से गूंजता रहा स्टेडियम
अपने घरेलू मैदान पर, राहुल ने नेट्स पर जाने से पहले अपने क्वाड्रिसेप्स पर काम करने के लिए फिजियो के साथ कुछ समय बिताया। नेट्स पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कम समय के लिए थे, लेकिन बड़े-बड़े छक्के की प्रैक्टिस करते नजर आए। गिल, अय्यर और जडेजा अपने साथी सिराज, ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा की तेज गेंदों पर खूब अभ्यास किया। वह अच्छे लय में भी दिख रहे थे।