-
Advertisement
WTC FINAL: टेस्ट चैंपियनशिप में कोई भारतीय खिलाड़ी नहीं बना पाया 1000 रन, शानदार रही ये टीम
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 (WTC 2023) का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून को खेला जाएगा। फाइनल मैच के लिए दोनों टीमें इंग्लैंड पहुंच चुकी हैं और मैच की तैयारी में जुटी हुई हैं। हालांकि, फाइनल मैच से पहले भारतीय बल्लेबाजों के आंकड़े लोगों की चिंता बढ़ा रहे हैं। जबकि, ऑस्ट्रेलिया टीम के बल्लेबाजों का रिकॉर्ड शानदार है।
बता दें कि फाइनल मैच में भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) करेंगे। जबकि, टीम ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी कमान पैट कमिंस करेंगे। इस टूर्नामेंट के फाइनल में भारतीय टीम ने लगातार दूसरी बार अपनी जगह बनाई है, जबकि, टीम ऑस्ट्रेलिया पहली बार इस टूर्नामेंट का फाइनल खेलेगी।
सबसे सफल भारतीय बल्लेबाज
गौरतलब है कि टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन चेतेश्वर पुजारा ने बनाए हैं। उन्होंने ये रन 30 पारियों में 32.85 के औसत से 887 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और छह अर्धशतक निकले।
किया बेहद शानदार प्रदर्शन
टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 में विराट कोहली (Virat Kohli) सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए दूसरे स्थान पर रहे। उन्होंने 869 रन बनाए। जबकि, ऋषभ पंत ने 868 रन बनाए, लेकिन वे फाइनल मैच नहीं खेल रहे हैं।
बनाए सबसे ज्यादा रन
वहीं, रोहित शर्मा ने 43.75 के औसत से 700 रन बनाए। जबकि, रवींद्र जडेजा ने 673 रन बनाए। हालांकि, इस टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन इंग्लैंड के जो रूट ने बनाए हैं। जो रूट ने 1915 रन बनाए हैं।
खेल सकते हैं जिताऊ पारी
बता दें कि अभी तक के मैचों में विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा शानदार लय में रहे हैं। रविंद्र जडेजा और शुभमन गिल ने भी अच्छी बल्लेबाजी की है। जिसके चलते वे मैच में जिताऊ पारी खेल सकते हैं।
कमाल कर रहे बल्लेबाज
टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया है। टीम के लिए उस्मान ख्वाजा ने सबसे ज्यादा 1608 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से छह शतक निकले हैं। वहीं, मार्नस लाबुशेन ने पांच शतक की मदद से टीम के लिए 1509 रन बनाए हैं।
लगा चुके हैं कई शतक
इस टेस्ट चैंपियनशिप में स्टीव स्मिथ ने 1252 और ट्रेविस हेड ने 1208 बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया टीम के शीर्ष पांच बल्लेबाजों ने मिलकर 18 शतक लगाए हैं, जिनमें से चार का औसत 50 से ज्यादा है।
रहा है शानदार प्रदर्शन
हालांकि, पिछले कुछ वर्षों में कंगारुओं के खिलाफ भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन लाजवाब रहा है। ऐसे में फाइनल मैच में टीम इंडिया एक दशक का लंबा इंतजार खत्म करके ऑस्ट्रेलिया को हराकर आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम कर सकती है।
यह भी पढ़े:यहां तैयार हो रही फुटबॉल खिलाड़ियों की नई पौध, 100 से ज्यादा बच्चे पहुंच रहे मैदान में