-
Advertisement
साउथ अफ्रीका में वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का चयन
दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ वनडे सीरीज (One Day series) खेली जाएगी। भारत (India) को छह अक्टूबर से अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज खेलनी हैं। इसके लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। इसके शिखर धवन को कप्तान (Shikhar Dhawan as captain) चुना गया और श्रेयस अय्यर को उप कप्तान बनाया गया है। वहीं इस टीम में रजत पाटीदार (Rajat Patidar) और मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) नया चेहरा होंगे।
यह भी पढ़ें:भारत.साउथ अफ्रीका का दूसरा टी20 मैच आज, जानिए कहां शुरू होगा मुकाबला
वहीं इस टीम में सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। वहीं वनडे सीरीज के लिए शिखर धवन (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान) ऋतुराज गायकवाड़ (Rituraj Gaikwad) , शुभमन गिल, रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, आवेश खान, मो सिराज, दीपक चाहर को चुना गया है। सीनियर्स को आराम मिलने की वजह से युवाओं को टीम इंडिया में एंट्री का मौका मिला है। श्रेयस अय्यर को उप-कप्तान बनाया गया है, तो फिर से शुभमन गिल (Shubhman Gill) और ऋतुराज गायकवाड़ की टीम में वापसी हुई है, जबकि घरेलू क्रिकेट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, शाहबाज अहमद, मुकेश कुमार को टीम इंडिया में जगह मिली है। फैन्स की डिमांड यहां पर काम आई है और संजू सैमसन को टीम इंडिया (Team India) में जगह मिली है।