-
Advertisement
IND vs ENG: Virat Kohli -इंग्लैंड के खिलाफ पूरी सीरीज से बाहर टीम इंडिया का स्टार बल्लेबाज
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इंग्लैंड (England) के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) में नजर नहीं आएंगे। विराट ने इसके पीछे निजी कारण बताए हैं। 13 साल के लंबे टेस्ट करियर में पहली बार विराट कोहली (Virat Kohli) किसी घरेलू या विदेशी जमीं पर पूरी सीरीज से बाहर हुए हैं।
तीन टेस्ट के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ शेष तीन टेस्ट के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा की, जिसमें कोहली का नाम नदारद रहा। कोहली ने शुरुआती दो टेस्ट से अपना नाम वापस लिया था, तब खबरें थी कि पूर्व भारतीय कप्तान शेष तीन टेस्ट के लिए स्क्वाड में लौट आएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसके बाद विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट में लंबे समय के रिकॉर्ड पर रोक लग गई।
यह भी पढ़े:IND Vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी तीन टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान
भारत की आखिरी तीन टेस्ट के लिए टीम
कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), जसप्रीत बुमराह, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरैल, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार और आकाशदीप को टीम में जगह मिली है।