-
Advertisement
INDvsBAN: चेन्नई टेस्ट में टीम इंडिया की बांग्लादेश पर बड़ी जीत, सीरीज में1.0 की बढ़त
INDvsBAN: भारत ने चेन्नई टेस्ट (Chennai Test) में बांग्लादेश को 280 रन से हराकर बड़ी जीत हासिल की है। इस जीत के साथ 2 टेस्ट की सीरीज में भारत ने 1.0 की अजेय बढ़त ले ली। चेन्नई टेस्ट भारत ने बांग्लादेश (Bangladesh) के सामने जीत के लिए 515 रन का लक्ष्य रखा था। जवाब में बांग्लादेश की टीम ( Bangladesh Team) दूसरी पारी में 234 रन ही बना सकी और मैच हार गई। भारत की ओर से दूसरी पारी में अश्विन(Ashwin) सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 6 विकेट चटकाए। भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई टेस्ट 4 दिन भी नहीं चला। चौथे दिन पहले सेशन में ही खेल सिमट गया। दोनों टीमों के बीच अब दूसरा और आखिरी टेस्ट कानपुर में खेला जाएगा।
A game-changing TON 💯 & 6⃣ Wickets! 👌 👌
For his brilliant all-round show on his home ground, R Ashwin bags the Player of the Match award 👏 👏
Scorecard ▶️ https://t.co/jV4wK7BOKA #TeamIndia | #INDvBAN | @ashwinravi99 | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/Nj2yeCzkm8
— BCCI (@BCCI) September 22, 2024
चेन्नई टेस्ट में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए उतारा था। बांग्लादेश के गेंदबाजों (Bowlers) ने अपना कमाल दिखाते हुए 34 रन पर रोहित, गिल और विराट का विकेट हासिल कर टीम इंडिया (Team India) को चिंता में डाल दिया। इसके बाद भारत की पारी को पंत और यशस्वी ने संभालाए जिसे और अधिक मजबूती देने का काम अश्विन और जडेजा की जोड़ी ने किया। पहली पारी में अश्विन ने 113 रन बनाए जबकि जडेजा 86 रन बनाकर आउट हुए। इनके अलावा यशस्वी जायसवाल ने 70 रन की पारी खेली। नतीजा ये हुआ कि टीम इंडिया ने 376 रन का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया। भारत के 376 रन के जवाब में बांग्लादेश की पहली पारी सिर्फ 149 रन पर ही सिमट गई। भारत को पहली पारी 227 रन की बढ़त मिली।