-
Advertisement
IPL 2024: कैप्टन के बिना धर्मशाला पहुंची टीम RCB, 9 को पंजाब के साथ मुकाबला
RCB vs PBKS: धर्मशाला। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में होने वाले आईपीएल मैच (IPL Match) के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम बिना कैप्टन के सोमवार सुबह कांगड़ा हवाई अड्डे (Kangra Airport) पर पहुंची। यहां पर एचपीसीए के पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों का स्वागत किया। इस दौरान प्रशंसक अपने पसंदीदा खिलाड़ी के साथ फोटो खिंचवाने के लिए उत्साहित दिखे। हालांकि, विराट कोहली (Virat Kohli) के नहीं आने से कई क्रिकेट प्रेमी मायूस हुए। इसके बाद खिलाड़ी होटल के लिए रवाना हुए। 9 मई को पंजाब किंग्स का मुकाबला रॉयल चैलेंजर बंगलूरु से होगा। ये मैच रात को साढ़े सात बजे शुरू होगा।
वहीं, बीते कल पंजाब किंग्स और चेन्नई के बीच मुकाबला हुआ, जिसे CSK ने 28 रनों से जीता। चेन्नई की टीम ने पंजाब को 168 रनों का टारगेट का दिया था, जिसका पीछा करते हुए पंजाब केवल 139 रन ही बना पाई। वहीं, धोनी के जीरो पर आउट होने के कारण कई फैंस निराश भी दिखे।