-
Advertisement

शहीद कुलदीप चंद को सैन्य सम्मान के साथ दी अंतिम विदाई: पिता से लिपटकर रोई बेटी, किया आखिरी सैल्यूट
Martyr Kuldeep Chand: जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में आतंकियों के साथ मुठभेड़ के दौरान शहीद कुलदीप चंद को सैकड़ों लोगों ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी। आज सुबह जैसे ही कुलदीप चंद का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पहुंचा तो भारत माता की जय के नारों से कोहलवीं गांव गूंज उठा। जैसे ही सेना के जवान शहीद कुलदीप चंद की पार्थिव देह को घर लाए तो पिता की पार्थिव देह से लिपट कर बेटी जोर-जोर से रोई। वहीं इसके बाद उसने जय हिंद बोल कर पिता को आखिरी सैल्यूट किया। यह देखकर मौके पर मौजूद हर व्यक्ति की आंखें नम हो गईं।
सैन्य सम्मान के साथ कुलदीप चंद का अंतिम संस्कार किया गया। बेटे आर्यन ने नम आंखों से अपने पिता को मुखाग्नि दी। इस मौके पर बड़सर के विधायक इंद्रदत्त लखनपाल, पूर्व विधायक बलदेव शर्मा, पूर्व विधायक का विजय अग्निहोत्री, पूर्व विधायक मनजीत सिंह डोगरा, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुमन भारती, डीसी अमरजीत सिंह, एसपी भगत सिंह, एसडीएम राकेश शर्मा सहित भारी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे। वहीं इस मौके पर डीसी हमीरपुर अमरजीत सिंह ने कहा कि हमीरपुर वीरों की भूमि है। जिस पर उन्हें गर्व है। कोहलवीं गांव के कुलदीप चंद ने शहादत पाई है। आज उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे हैं। राजकीय सम्मान के साथ शाहिद कुलदीप चंद का अंतिम संस्कार किया गया है।
वहीं बड़सर के विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने कहा कि शहीद कुलदीप चंद की शहादत पर उन्हें नाज है। उन्होंने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है। उन्होंने कहा कि कुलदीप चंद की शहादत को देश हमेशा याद रखेगा पूर्व विधायक बलदेव शर्मा ने बताया कि शहीद कुलदीप चंद ने देश के रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी है । उनके इस बलिदान को देश कभी भुला नहीं सकता है वहीं उन्होंने कहा कि वह प्रदेश और केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि कुलदीप चंद के परिवार की हर संभव मदद की जाए, वहीं उन्होंने कहा कि स्थानीय पाठशाला का नाम शाहिद कुलदीप चंद के नाम पर रखा जाए। ही पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुमन भारती ने भी कुलदीप चंद की शहादत पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार कुलदीप चंद के परिवार के साथ खड़ी है। उन्होंने प्रदेश की सरकार से मांग की है कि स्थानीय पाठशाला का नाम कुलदीप चंद के नाम से रखा जाए। जिसकी पर भी प्रदेश के मुख्यमंत्री से करेंगे।
अशोक राणा
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group