-
Advertisement
अनुराग के आंसू
हमीरपुर। केंद्रीय मंत्री बनने के बाद अनुराग ठाकुर पहली बार हमीरपुर पहुंचे। लोगों और कार्यकर्ताओं का सैलाब देखकर उनके आंखों में आंसू आ गए।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि तीन-तीन घंटे धूप में सड़क किनारे खड़े रहकर बुजुर्गों, महिलाओं और युवाओं ने उनका इतंजार किया। 90 साल के बुजुर्ग जो सड़क पर खड़े थे। वह मेरे रिश्तेदार या सगे संबंधी नहीं थे, लेकिन उन्होंने मुझे गले लगाकर आशीर्वाद दिया। जिन्हें मुझसे कुछ भी नहीं चाहिए। वे भी आज मुझसे मिले।
भरी सभा में सिसकते हुए कहा मैं एक चीज आपसे मांगने आया हूं। कहीं पर मेरे कदम डगमगाने लगे तो मुझे सचेत कर देना। ताकि हिमाचल की सेवा में मेरी ओर से कोई कमी ना आए। जन आशीर्वाद यात्रा ने एक जन आंदोलन का रूप लिया है। अनुराग ने कहा कि जो हमारे पार्टी के कार्यकर्ता नहीं है। वो भी आगे आकर हाथ हिला कर हमें आशीर्वाद दे रहे हैं।
पिता के साथ केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर
बेटे को गले लगाते पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल