-
Advertisement
मार्कंडेय बोले- ITI में शुरू होंगे ऐसे ट्रेड जो छात्रों के लिए बनेंगे स्वरोजगार का जरिया
सोलन। तकनीकी शिक्षा मंत्री रामलाल मार्कंडेय( Technical Education Minister Ramlal Markanda) ने सोलन विधानसभा क्षेत्र के सायरी क्षेत्र में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सायरी( ITI Sayari) का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आने वाले समय में आईटीआई में ऐसे ट्रेड( Trade) शुरु होंगे जो छात्रों के लिए स्वरोजगार का जरिया बनेगा। आज के दौर मे हर युवा सरकारी नौकरी की तलाश कर रहा है, लेकिन सभी को सरकारी नौकरी नहीं मिल पाती है, ऐसे में उन लोगों के लिए आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा स्टार्ट अप और स्टैंड अप( Start up and stand up) जैसी योजनाओं को लेकर लाखों रुपये का ऋण दिया जाता है, इसी तरह मुख्यमंत्री स्वाबलंबन योजना के तहत प्रदेश में भी युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए अनेकों योजनाएं चलाई जा रही है।
यह भी पढ़ें: आईटीआई ऊना में 10 को होंगे कैंपस इंटरव्यू , पढ़े पूरी डिटेल
जाहिर है सायरी में 5 साल पहले आईटीआई खुला था। संस्थान के लिए भूमि भी उपलब्ध करवा दी थी लेकिन अभी तक कार्य शुरू नहीं हो पाया है, इन सभी बातों को लेकर तकनीकी शिक्षा मंत्री ने संस्थान का निरीक्षण किया। रामलाल मार्कंडेय कहा कि अभी जिस संस्थान में आईटीआई सायरी में क्लास चल रही है, उसमें सिर्फ दो ही ट्रेड बच्चों को सीखने को मिल रहे है। आने वाले वाले समय में आईटीआई में ऐसे ट्रेड शुरु किए जाएंगे, जिसमें युवा ट्रैनिंग लेकर स्वरोजगार की ओर अग्रसर हो सके। प्रदेश में आईटीआई के भवन प्रीफेब्रिकेड बनाई जाएंगे ताकि बिल्डिंग के निर्माण में समय कम लगे। उन्होंने कहा कि 1 साल के अंदर सायरी के लोगो को आईटीआई का भवन मिल जाएगा। वही तकनीकी शिक्षा मंत्री रामलाल मार्कंडेय ने कहा कि अब सभी आईटीआई के अंदर रोजगार मेले लगाए जायेंगे ताकि युवा प्रशिक्षण लेकर आगे बढ़ सके