-
Advertisement
हिमाचल: हाई वोल्टेज तारों की चपेट में आया किशोर, बुरी तरह से झुलसा
पावंटा साहिब। हिमाचल के सिरमौर (Sirmaur) जिला में विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते एक किशोर हाई वोल्टेज तारों (High Voltage Wires) की चपेट में आकर बुरी तरह से झुलस गया। यह हादसा ऊर्जा मंत्री के गृह क्षेत्र में हुआ है। पांवटा साहिब (Paonta Sahib) में बिजली की चपेट में आने से किशोर वह बुरी तरह झुलस (Scorched) गया है। बिजली के करंट से झुलसे 10 वर्षीय हनी पुत्र सुरेंद्र कश्यप निवासी वार्ड नंबर 9 का रहने वाला है। घायल अवस्था में किशोर को सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसे दाखिल कर उपचार किया गया।
यह भी पढ़ें:चंबा में करंट लगने से युवक की मौत, मंडी में ढांक से गिरा अधेड़
मिली जानकारी के अनुसार दस वर्षीय बच्चा छत पर खेल रहा था। इसी दौरान नजदीक से गुजर रही हाई वोल्टेज बिजली लाइन की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गया। करंट का झटका लगते ही वो नीचे गिर गया। पीड़ित परिवार की माने तो कुछ दिन पहले मकान के बिल्कुल नजदीक ही हाई वोल्टेज तारें छत के बिल्कुल पास से गुजार दी। इस दौरान भी परिवार ने विद्युत बोर्ड को खतरे की आशंका जाहिर की थी साथ ही निवेदन किया था कि पोल ना लगाया जाए। बावजूद इसके बिजली बोर्ड (Electricity Board) ने कोई सुनवाई नहीं की।
यह भी पढ़ें:बिजली ठीक करने ट्रांसफार्मर पर चढ़ा लाइनमैन, करंट के झटके से नीचे गिरा मौत
हादसे के बाद बच्चे को सिविल अस्पताल पांवटा साहिब ले जाया गया। गनीमत है कि बच्चे की हालत स्थिर है। करंट लगने के बाद बच्चा छत से गिर गया इस कारण सिर पर गंभीर चोट आई है। पीड़ित परिवार का कहना है कि इससे पहले की कोई बड़ा हादसा पेश आये तो समय रहते उन तारों को बदला जाए या इस समस्या का स्थाई समाधान निकाला जाएण् वहींए इस बारे में अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग अजय चौधरी ने कहा कि मौके पर जेई को भेज कर तुरंत तारों को पीछे करवाया जाएगा और जितनी मदद पीड़ित परिवार की हो सकती है की जाएगी।