-
Advertisement
TRAI का बड़ा फैसला : Wi-Fi रिचार्ज होंगे सस्ते, जानें कैसे आपको होगा फायदा !
TRAI On WIFI Recharge : टेलीकॉम नियामक TRAI ने ब्रॉडबैंड कनेक्शन (Broadband Connection) शुल्क में कटौती का प्रस्ताव दिया है, जो पब्लिक डेटा ऑफिस और पब्लिक वाईफाई (Public Data Office and Public WiFi) सेवा प्रदाताओं के लिए लागू होगा। यह निर्णय सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य से कम वाईफाई हॉटस्पॉट होने के कारण लिया गया है। TRAI के अनुसार, इंटरनेट की लीज़ लाइन टैरिफ बहुत महंगी हो गई है, जिससे उपयोगकर्ताओं को नुकसान हो रहा है। 100 Mbps प्लान की लीज लाइन टैरिफ, फाइबर-टू-होम की तुलना में 40-80 गुना अधिक महंगी है। इस प्रस्ताव से पब्लिक वाईफाई सेवाओं को बढ़ावा मिलेगा और उपयोगकर्ताओं को सस्ती इंटरनेट सेवाएं उपलब्ध होंगी।
जबरन कराने पड़ रहे महंगे रिचार्ज
टेलीकॉम रेगुलेटर (Telecom Regulator) TRAI ने कहा है कि भारत में कई छोटी दुकानें हैं जो महंगे रिचार्ज प्लान नहीं अफोर्ड कर सकती हैं। ऐसी दुकानों के लिए सस्ते प्लान पर काम करना चाहिए। पब्लिक डेटा ऑफिस (Public Data Office) में भी कई ऐसे ऑफिस हैं जिन्हें महंगे ILL कनेक्शन की जरूरत नहीं है, लेकिन उन्हें मजबूरन महंगे रिचार्ज लेने पड़ रहे हैं, जिससे उन्हें नुकसान हो रहा है। सस्ते रिचार्ज प्लान से ऐसी दुकानों और ऑफिसों को बड़ी राहत मिलेगी।
TRAI ने पेश की अपनी रिपोर्ट
टेलीकॉम रेगुलेटर (TRAI) ने डेटा की कम खपत का हवाला देते हुए कहा है कि पब्लिक डेटा ऑफिस (Public Data Office) में डेली एवरेज डेटा यूसेज में गिरावट आई है। पिछले साल तक एवरेज यूसेज 1 GB डेली यूसेज थी, जो अब काफी कम होकर कुछ MB रह गई है। यह मंथली एवरेज डेटा (Monthly Average Data) लिमिट से भी काफी कम है। रिटेल ब्रॉडबैंड कस्टमर्स (Retail Broadband Customers) का रुझान कम होता जा रहा है। TRAI ने इसके आधार पर ब्रॉडबैंड कनेक्शन की कीमतें कम करने की सलाह दी है। इससे पब्लिक डेटा का इस्तेमाल करने वाले लोगों को फायदा होगा और डेटा यूसेज भी बढ़ेगी।
नेशनल डेस्क।