-
Advertisement
हिमाचल: IGMC में बढ़ने लगे कोरोना के मामले, 10 डॉक्टर संक्रमित
शिमला। जिला शिमला में कोरोना फिर से पांव पसारने लगा है। बीते दिन जिला शिमला में एक व्यक्ति की मौत और 100 नए पॉजिटिव मामले सामने आए। जिला में एक्टिव मामलों का आंकड़ा 530 पहुंच गया है। प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल IGMC में डॉक्टर भी कोरोना (Corona) की चपेट में आ रहे हैं। अस्पताल में दस डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं।
यह भी पढ़ें- हिमाचल में फोरलेन जमीन मुआवजा राशि में लगाई 143 करोड़ रुपए की चपत
इसके अलावा अस्पताल में 17 कोरोना के मरीज उपचाराधीन हैं, जिनका इलाज मेक शिफ्ट अस्पताल में हो रहा है। अस्पताल में हर रोज हजारों लोग इलाज करवाने आते हैं। ऐसे में कोरोना के मामले बढ़ने का खतरा बना हुआ है। वहीं, अस्पताल प्रशासन का दावा है कि कोरोना से निपटने के लिए अस्पताल पूरी तरह से तैयार है।
आईजीएमसी के एमएस डॉ. जनक राज (Dr. Janak Raj) ने लोगों से कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि कोरोना के मामले अब दोबारा से बढ़ रहे हैं। ऐसे में लोगों को एहतियात बरतने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अस्पताल में कोरोना से निपटने के लिए तैयार हैं और अस्पताल में 350 कोविड मरीजों के इलाज करने का प्रावधान है।
एमएस डॉ. जनक राज ने कहा कि अगर भविष्य में कोरोना के मामले बढ़ते हैं तो उससे निपटने के लिए भी तैयार हैं। पिछले ढाई साल में अस्पताल में 5 हजार कोरोना मरीजों का इलाज किया गया है।