-
Advertisement
Terrorists Attack :अखनूर में सुरक्षाबलों का बड़ा एक्शन,सैन्य काफिले पर हमला करने वाले तीन आतंकी ढेर
Akhnoor Terrorists Attack : जम्मू (Jammu) के अखनूर में सैन्य एंबुलेंस (Terrorists Fired on Army Ambulance) पर हमला करने वाले तीन आतंकियों को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया है। सेना के काफिल पर घात लगा कर किए हमले के बाद सुरक्षा बलों ने सर्च आपरेशन शुरू किया था, जिसमें तीनों आतंकी मारे गए हैं। मारे गए आतंकियों के पास से हथियार और गोलाबारूद मिले हैं। सेसा का आरपेशन अभी भी जारी है।
यह हमला जोगवान में शिवसन मंदिर के पास बट्टल इलाके में हुआ। बताया जाता है कि तीन से चार आतंकवादियों ने एंबुलेंस और दूसरे वाहनों पर 15-20 राउंड फायरिंग की। हालांकि, इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
जोगवान इलाके में हुआ है हमला
अखनूर शहर के जोगवान (Jogwan area of Akhnoor) इलाके में सोमवार सुबह सैन्य एंबुलेंस जा रही थी, तभी आतंकियों के एक ग्रुप ने उस पर फायरिंग की,इस घटना के बाद पुलिस और सेना अलर्ट हो गई है और पूरे इलाके में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। इससे पहले गुरुवार को पर्यटक स्थल गुलमर्ग से छह किलोमीटर दूर बोटा पथरी इलाके में सेना के एक वाहन पर आतंकवादियों ने हमला किया गया थाए जिसमें दो सैनिक और एक कूली बलिदान हो गए थे।
-पंकज शर्मा