-
Advertisement
#HPBose Breaking: जेबीटी और शास्त्री के बाद इन विषयों की TET परीक्षाएं भी स्थगित
धर्मशाला। हिमाचल में कोरोना (#Corona) कहर बरपा रहा है। कोरोना के चलते सरकार ने कई कड़े कदम उठाए हैं। वहीं, विधानसभा के शीतकालीन सत्र को भी स्थगित कर दिया। साथ ही कोविड के चलते जेबीटी व शास्त्री टैट (JBT and Shastri TET) के बाद अब टीजीटी (TGT) नॉन मेडिकल और एलटी (LT) विषयों की टैट परीक्षा (TET Exam) को भी स्थगित कर दिया गया है। यह परीक्षाएं 6 दिसंबर को होनी थीं।
यह भी पढ़ें: बिग ब्रेकिंगः #Himachal_Vidhansabha के शीतकालीन सत्र को लेकर बड़ा फैसला
हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी (Dr Suresh Kumar Soni) ने बताया कि बोर्ड द्वारा 6 दिसंबर को आयोजित की जाने वाली टीजीटी नॉन मेडिकल और एलटी विषयों की टैट परीक्षा को कोविड 19 के कारण आगामी आदेशों तक स्थगित किया जाता है। उपरोक्त विषयों तथा जेबीटी व शास्त्री विषयों की स्थगित टैट परीक्षा के लिए शेड्यूल (schedule) अलग से जारी किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए बोर्ड कार्यालय के दूरभाष नंबर 01892-242192 पर संपर्क किया जा सकता है।