-
Advertisement
T20 World Cup 2024 : पाकिस्तान के लिए करो या मरो मुकाबला, आज कनाडा से हारे तो होंगे टी-20 से बाहर
T20 World Cup 2024 : नेशनल डेस्क। टी-20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का 22वां मुकाबला आज रात 8 बजे से पाकिस्तान और कनाडा (Pakistan and Canada) के बीच खेला जाना है। आज का यह मुकाबला पाकिस्तान के लिए टी20 सीरीज (T20 series) में बने रहने के लिए बेहद ख़ास होने वाला है। करो या मरो वाले इस मुकाबले में अगर पाक टीम कनाडा (Canada) से हारती है तो टीम को टी 20 सीरीज से बाहर होना पड़ेगा।
शुरुआती दो मैच गंवा चुकी है टीम
बता दें कि बाबर आज़म की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शुरुआती दो मैच गंवा चुकी है। टीम ने पहला मैच अमेरिका के खिलाफ गंवाया था, जहां उन्हें सुपर ओवर में शिकस्त मिली थी। इसके बाद बाबर सेना ने दूसरा मुकाबला भारत के खिलाफ गंवाया था। अब टीम को ग्रुप स्टेज का तीसरा मैच कनाडा के खिलाफ खेलना है। अगर पाकिस्तान आज कनाडा के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में भी हार जाती है, तो फिर सुपर-8 के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाएगी।
सुपर-8 में जगह बनाने को मुकाबला जीतना जरूरी
गौर हो, टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें चार ग्रुप में बांटा गया है। सभी ग्रुप की टॉप-2 टीमें सुपर-8 में जगह बनाएंगी। ग्रुप-ए में मौजूद पाकिस्तान पर पहले से ही सुपर-8 में पहुंचने को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। ऐसे में आज उन्हें सुपर-8 की उम्मीदों को बरकरार रखने के लिए कनाडा के खिलाफ हर हाल में मुकाबला जीतना होगा। अगर पाक टीम आज का मुकाबला जीत जाती है तो फिर टीम ग्रुप स्टेज का चौथा यानी आखिरी मैच 16 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी।