-
Advertisement
छुट्टी वाले दिन नामांकन भरने वाली अर्जी को चुनाव आयोग ने किया नामंजूर
शिमला। हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Assembly elections in Himachal Pradesh) के लिए तिथि घोषित हो गई है। अब नामांकन भरने की प्रक्रिया (Enrollment Filling Process) होगी। चुनाव आयोग ने छुट्टी वाले दिन नामांकन भरने की अर्जी को नामंजूर कर दिया है। गौरतलब है कि बीजेपी, कांग्रेस और माकपा (BJP, Congress and CPI(M)) सहित अन्य राजनीतिक दलों ने चुनाव आयोग को एक पत्र लिखा था। इसमें 22 से 24 अक्टूबर तक सार्वजनिक अवकाश होने की सूरत में नामांकन ना कर पाने की बात कही गई थी। इसके ही इन राजनीतिक दलों की ओर से चुनाव आयोग (Election Commission) की तरफ से छुट्टी वाले दिन नामांकन भरने की अनुमति मांगी गई थी। वहीं मुख्य निवार्चन कार्यालय ने यह पत्र दिल्ली चुनाव आयोग को भेज दिया था। इसका जवाब अब दिल्ली चुनाव आयोग ने दे दिया है। चुनाव आयोग ने साफ कर दिया है कि छुट्टी वाले दिन नामांकन भरने की इजाजत नहीं दी जा सकती। यह नियमों का उल्लंघन होगा। इसके लिए चुनाव आयोग ने पब्लिक रिप्रजेंटेशन एक्ट 1951 की धारा 30 का हवाला (Referring to Section 30 of the Public Representation Act 1951) दिया है। चुनाव आयोग ने कहा है कि अधिसूचना के प्रकाशन के सात दिन बाद नामांकन की आखिरी तारीख होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें:धर्मशाला में धर्मकोट और चैतडू क्रिटिकल पोलिंग बूथ की श्रेणी में शामिल
यदि नामांकन की आखिरी तारीख के दिन सार्वजनिक अवकाश है तो अगली तिथि को नामांकन भरने की आखिरी तारीख हो सकती है। जबकि चुनाव आयोग की ओर से 25 अक्टूबर को नामांकन की आखिरी तारीख रखी गई है। इस तारीख को सार्वजनिक अवकाश नहीं है। 22 से 24 अक्टूबर तक अवकाश है। 22 अक्टूबर को महीने का चौथा सप्ताह होने के कारण बैंकों में अवकाश है। यह अवकाश नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट 1881 के तहत वित्त मंत्रालय की ओर से घोषित किया गया है।
वहीं दिवाली और रविवार को भी सार्वजनिक अवकाश है।ऐसे में इन दिनों में भी रिप्रजेंटेशन एक्ट 1951 की धारा 33 के तहत इस दिन नोमिशन दर्ज करने की अनुमति प्रदान नहीं की जाती हैं। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के लीगल एंड ह्यूमन राइट्स विभाग के कार्यकारी अध्यक्ष प्रणय प्रताप सिंह (Pranay Pratap Singh) ने मुख्य चुनाव अधिकारी को एक पत्र लिखा था। उधर, माकपा प्रदेश सचिव डा ओंकार शाद (CPI(M) State Secretary Dr. Onkar Shad) ने कहा है कि चुनाव आयोग ने हिमाचल में नामांकन दाखिल करने के लिए 17 से 25 अक्टूबर तक का समय तय किया हैए जबकि इस अवधि के दौरान दिवाली को लेकर तीन अवकाश आने हैं। इस दौरान नामांकन नहीं हो पाएंगे।त्रअब नामांकन दाखिल करने के लिए 3 दिन का मौका बचा है। पहले दिन किसी भी राजनीतिक दल की ओर से कोई नामांकन नहीं भरा गया है। वहीं दूसरे दिन भी नामांकन नहीं हुआ है। भाजपा और कांग्रेस में टिकट फाइनल न होने के कारण नामांकन प्रक्रिया फिलहाल शुरू नहीं हो पाई है। ऐसे में अब सिर्फ 4 दिन बचे हैं। चार दिनों के अंदर राजनीतिक दलों को नामांकन दाखिल करना होगा।