-
Advertisement
अब बिजली चोरी की तो कंट्रोल रूम में बज उठेगी घंटी और पकड़ा जाएगा चोर
अब बिजली चोरी (Power Theft) करने वालों की खैर नहीं है। क्योंकि जैसे ही कोई बिजली चोरी करने की कोशिश करेगा तो कंट्रोल रूम (Control Room)) में तुरंत घंटी बज उठेगी और चोर पकड़ा जाएगा। राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर में यह प्रोजेक्ट शुरू हो चुका है और अन्य जिलों में इसे शुरू करने की कवायद जारी है। इस पायलेट प्रोजेक्ट के तहत कुछ शहरों को चिन्हित किया गया है। इन शहरों में बिजली निगम पुराने मीटरों को हटाकर नए स्मार्ट मीटर लगाएगा। इसके लगने के बाद जैसे ही कोई बिजली से छेड़छाड़ करेगा तो मीटर (Meter) तुरंत बंद हो जाएगा और घर की बत्ती बंद हो जाएगी।
यह भी पढ़ें:तो ट्विटर पर हो सकती है ट्रंप की वापसी: एलन मस्क ने लोगों से ली राय
इसके बाद बिजली निगम (power corporation) के कंट्रोल रूम पर पता चल जाएगा। अब बिजली की रीडिंग लेने के लिए कर्मचारियों को घर में भी नहीं आना पड़ेगा। किस उपभोक्ता ने कितनी खपत की यह सब कंट्रोल रूम पर पता चल जाएगा। इसके साथ ही बकाया बिल का भी पता चल जाएगा। इतना ही नहीं मोबाइल ऐप में डाउनलोड कर उपभोक्ता इसे हर घंटे देख भी सकेगा। ये स्मार्ट मीटर कुछ एरिया में लग रहे हैं। चितौड़गढ़ (Chittorgarh) जिले के रावतभाटा और कपासन कस्बे में इन मीटरों के लगने का काम अंतिम चरण में चल रहा है। इन मीटरों में एक चिप लगी होती है। जैसे ही कोई मीटर से छेड़छाड़ करेगा तो मीटर बंद हो जाएगा। राजधानी जयपुर से इसकी शुरुआत हुई थी, जो अब हर जिले में जा रही है।