-
Advertisement
दुनिया की सबसे काली नदी, कोयले जैसा पानी; वजह जानकर चौंक जाएंगे
दुनियाभर में कई नदियाँ (Rivers) बहती हैं। ये सभी एक दुसरे से बिल्कुल अलग होती हैं कोई लंबी है तो कोई छोटी। कोई साफ तो कोई गंदी। लेकिन क्या आप काली नदी के बारे में जानते हैं। जी हां, ये नदी दुनिया की सबसे काली नदी (Black River) है। इसका पानी कोयले से भी ज्यादा काला है। इसके पीछे की वजह को सुनकर आप चौंक जाएंगे। दरअसल, अफ्रीकी देश कांगो में रुकी नाम की एक नदी है। जिसमें काला पानी बहता है। इस नदी के काले पानी की वजह वैज्ञानिक इसके पानी में घुले हुए ऑर्गेनिक मैटर को मानते हैं।
‘रुकी नदी- जंगल की चाय’
रुकी नदी (Ruki River) का पानी इतना काला है कि आप अपने हाथ तक धोना पसंद नहीं करेंगे। इस नदी को लेकर ईटीएच ज्यूरिख के रिसर्चर्स ने अपनी साइंटिफिक स्टडी को कुछ समय पहले दुनिया के सामने पेश किया है। जिसमें उन्होंने बताया है कि रुकी नदी का काला रंग उसके आसपास के रेनफॉरेस्ट के घुलनशील कार्बनिक पदार्थों के पानी में मिलने की वजह से हुआ है। वैज्ञानिकों ने रुकी नदी को ‘जंगल की चाय’ (Jungle Tea) भी कहा है।
नदी का पानी काला क्यों है
आपको बता दें कि अफ्रीकी देश कांगो में स्विट्ज़रलैंड (Switzerland) के आकार से चार गुना बड़े ड्रेनेज बेसिन है। जिसमें सड़े हुए पेड़ से कार्बन युक्त कंपाउंड्स निकलते हैं और बारिश के जरिए रुकी नदी में बहकर पहुंच जाते हैं। इसके साथ ही वैज्ञानिक ये भी बताते हैं कि रुकी नदी अमेजन की रियो नेग्रा से भी 1.5 गुना ज्यादा गहरी है। जिसे दुनिया की सबसे बड़ी काले पानी की नदी कहा जाता है।
यह भी पढ़े:भूकंप आने के बाद समुद्र के नीचे क्या होता है? गोताखोरों ने कैप्चर किया वीडियो
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Follow the Himachal Abhi Abhi WhatsApp Channel

