-
Advertisement
![wedding](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2025/02/wedding.jpg)
दुल्हन को नहीं थी Mehndi लगाने की फुर्सत,शादी के दिन भी Office का करती रही काम
Viral Video : प्राइवेट नौकरी (Private Job) में काम का कितना दबाव रहता है,इसका एक उदाहरण इंटरनेट पर देखने को मिला है। इसके बाद से वर्क कल्चर के बढते दबाव को लेकर एक नई बहस शुरू हो गई है। दबाव इस कद्र है कि शादी (Wedding) के दिन भी दुल्हन को लैपटॉप (Laptop) लेकर बैठने को मजबूर होना पड रहा है। यह अजीब जरूर लगता है, लेकिन जिन पर गुजरती है, वही इसे सही मायने में समझ सकते हैं। इसी से जुड़ा एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक दुल्हन शादी के जोड़े में लैपटॉप पर काम करती देखी जा सकती है। वीडियो ने इंटरनेट यूजर्स को वर्क-लाइफ बैलेंस पर फिर से सोचने पर मजबूर कर दिया है।
वायरल हो रहे वीडियो में दुल्हन (Bride) शादी के दिन अपने लैपटॉप पर काम करती दिखाई दे रही हैं। जबकि एक व्यक्ति उसके पैरों में मेहंदी (Mehndi) लगा रहा है। वीडियो कब और कहां का है, इसका कोई पता नहीं है, लेकिन इसने वर्क कल्चर (Work Culture) और बढ़ते दबाव को लेकर एक नई बहस जरूर छेड़ दी है। अपनी शादी के इस खास मौके पर भी किसी को ऑफिस का काम करना पड़ेए तो इसे मजबूरी ही कहा जाएगा। हालांकि, कुछ यूजर्स ने इसे हल्के-फुल्के अंदाज में लिया और कमेंट सेक्शन में मजेदार प्रतिक्रियाएं दीं। कुछ ने लिखा कि इतनी मेहनत देखकर नारायण मूर्ति खुद इस दुल्हन को नौकरी दे सकते हैं, वहीं, कुछ ने इसे वर्कलाइफ बैलेंस की सबसे बड़ी समस्या बताया, जिस पर गंभीर चर्चा होनी चाहिए।
70 घंटे काम करने की सलाह
याद रहे कि इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति (Infosys Co-Founder Narayana Murthy) ने हफ्ते में 70 घंटे काम करने की सलाह दी थी। उनके इस बयान ने काफी सुर्खियां बटोरीं थी और वर्क.लाइफ बैलेंस पर गहरी बहस छेड़ दी थी।
-पंकज शर्मा