-
Advertisement
#HPSSC: भाषा अध्यापक के पदों को आवेदन करने वाले इन अभ्यर्थियों की उम्मीदवारी खतरे में
हमीरपुर। हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग (#HPSSC) के माध्यम से भाषा अध्यापक (Language Teacher) पोस्ट कोड 814 के लिए आवेदन करने वाले 14 अभ्यर्थियों की उम्मीदवारी खतरे में पड़ गई है। इन अभ्यर्थियों हिमाचल के किसी स्कूल व संस्थान से 10वीं व 12वीं या हिमाचली बोनाफाइड का प्रमाण पत्र जमा नहीं करवाया है। अभ्यर्थियों को उक्त प्रमाण पत्र जमा करवाने के लिए तीन दिन का समय दिया है। उक्त निर्धारित अवधि में अभ्यर्थी आयोग की ईमेल पर उक्त सर्टिफिकेट भेज सकते हैं। तय अवधि में प्रमाण पत्र ना भेजने वालों की उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी।
वहीं, हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से स्टेनो टाइपिस्ट (पोस्ट कोड 786) व आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट (पोस्ट कोड 799) (Ayurvedic Pharmacist) के पदों के लिए आवेदन करने वाले 81 अभ्यर्थियों की उम्मीदवारी पर तलवार लटक गई है। इसमें स्टेनो टाइपिस्ट के 59 और आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट के 22 अभ्यर्थी शामिल हैं। उक्त अभ्यर्थियों ने हिमाचली बोनाफाइट व हिमाचल के किसी स्कूल व संस्थान से 10वीं व 12वीं पास सर्टिफिकेट जमा नहीं करवाए हैं।
यह भी पढ़ें: #HPSSC: कर्मचारी आयोग ने घोषित किया यह फाइनल रिजल्ट- जानिए
स्टेनो टाइपिस्ट (Steno Typist) के अभ्यर्थियों को उक्त प्रमाण पत्र जमा करवाने के लिए तीन दिन और आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट के अभ्यर्थियों को सात दिन का समय दिया गया है। यह प्रमाण पत्र आयोग की ईमेल [email protected]. पर भेजने होंगे। अगर कोई अभ्यर्थी निर्धारित अवधि में प्रमाण पत्र भेजने में असमर्थ रहता है तो उसकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी। यह जानकारी आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने दी है।
इसके अलावा Junior Officer (Supervisory Trainee-F&A) at S-O level पोस्ट कोड 788 के भी 12 अभ्यर्थियों ने उक्त प्रमाण पत्र जमा नहीं करवाए हैं। इन्हें भी सात दिन का समय प्रमाण पत्र भेजने के लिए दिया गया है। इनमें रेणू शर्मा (एप्लीकेशन नंबर 2801816), अल्का रानी (2816529), संदीप यादव (2883681), पलक (2871846), मनीषा (2907058), मेघा (2799964), स्वाति साहनी (2904144), रोहित कुमार (2872543), पूजा (2909237), शिखा भाटिया (2801030), शेलेंद्र (2842939) व नीरज (2898069) शामिल हैं।
जूनियर ऑफिसिर (आईटी) पोस्ट 772 के 11 अभ्यर्थियों ने भी उक्त प्रमाण पत्र जमा नहीं करवाए हैं। इनमें पलक (एप्लीकेशन नंबर 2871842), अकांक्षा सिंह (2893555), ब्रिंदमणी (2898906), पूजा पटेल (2810184), अमित मिधा (2801652), अंकिता (2888263), रोहित (2885440), विक्की (28336600), भारती (2885506), भारती (2885040) व सोनिया (2908035) शामिल हैं। जूनियर क्वालिटी कंट्रोलर आॅफिसर पोस्ट कोड 807 के भी 11 अभ्यर्थियांे ने उक्त प्रमाण पत्र जमा नहीं करवाए हैं। इसमें माया 2942305, रिंपी देवी 2933088, शालिनी 2913971, मनप्रीत कौर 2953895, वेनकता सुधा 2921109, अरूवेल्ली दिव्या 2919519, सुमिता 2964429, मंजरी 2937310, प्रियंका प्रियदर्शनी 2984490, वैशाली शर्मा 2915802 व मानिका नेगी 2932829 शामिल हैं जूनियर टेक्निशियन पोस्ट कोड 780 के 14 अभ्यर्थियों ने भी उक्त प्रमाण पत्र जमा नहीं करवाए हैं।