- Advertisement -
रंगों का त्योहार होली का पर्व 28-29 मार्च को मनाया जा रहा है। इस वर्ष यह त्योहार माह के अंत में पड़ रहा है। ऐसे में नौकरी पेशा लोगों के लिए होली खास ढंग से सेलीब्रेट करना जरा दिक्कत भरा काम हो सकता है। ऐसे में केंद्र सरकार ने होली से पहले अपने कर्मियों के लिए एक स्पेशल फेस्टिवल एडवांस स्कीम पेश की है। इस स्कीम के तहत केंद्र सरकार के कर्मचारी 10 हजार तक का एडवांस ले सकते हैं। खास बात यह है कि इस स्कीम पर कोई ब्याज भी नहीं लगेगा और इसे आसानी से किस्तों में चुकाया जा सकता है। ये स्कीम 31 मार्च तक ही वैलिड है। स्पेशल फेस्टिवल एडवांस स्कीम इस लिए भी खास है क्योंकि इसका प्रावधान तब तक नहीं था जब 7वां वेतन आयोग लागू किया जाना था। छठे वेतन आयोग के तहत एडवांस स्कीम के रूप में 45 रुपए तक ही ले सकते थे। लेकिन इस वर्ष केद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए बिना किसी ब्याज के 10 हजार रूपए लेने की व्यवस्था की है।
- Advertisement -