-
Advertisement
कंपनी ने दिया इतना सैलरी पैकेज कि कर्मचारी बन गए करोड़पति
हर कोई चाहता है कि जहां भी उसकी जॉब लगे तो उसे अच्छा पैकेज (Nice Package) मिले। ताकि वह आरामदायक जीवन व्यतीत कर सके। इस बात को पूरा किया है सऊदी अरब (Arabia) ने। इसके लिए सऊदी अरब अपने एक प्रोजेक्ट के तहत कर्मचारियों को अमेरिकी कंपनियों (American companies) से भी ज्यादा सैलरी दे रहा है। सऊदी अरब ने इस प्रोजेक्ट को वर्ष 2017 को शुरू किया था। इसका नाम नियोम है। सऊदी अरब में तो मानो कुछ कर्मचारियों पर पैसों की बरसात होने जा रही है। क्योंकि क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान (Crown Prince Mohammed bin Salman)की नियोम योजना के तहत देश के कुछ वरिष्ठ अधिकारियों को ठीक ठाक रकम ऑफर की जाने की खबर सामने आ रही है।
यह भी पढ़ें:इंडियन एयरफोर्स में होगी अग्निवीरों की भर्ती, आवेदन की लास्ट डेट है 25
एक रिपोर्ट के मुताबिक इन कर्मचारियों को हर साल नौ करोड़ से अधिक पैकेज दिया जा रहा है। यानी कि इनकी महीने की सैलरी 75 लाख रुपए (75 lakh rupees) बनेगी। यह प्रोजेक्ट दुनिया भर के टेलेंट को आकर्षित करने की योजना है। इतनी सैलरी तो अमेरिका भी ऑफर नहीं करती है। इस मेगा डेवलपमेंट प्रोजेक्ट की स्थापना सामाजिक सुधार करने के लिए की गई है। सऊदी अरब में रियल एस्टेट की कुछ नई कंपनियों को स्थापित किया जा रहा है। इसके लिए विदेशी अधिकारियों की जरूरत भी पड़ने वाली है। जानकारी के अनुसार इस प्रोजेक्ट के माध्यम से टेक्नोलॉजी, पर्यटन और मनोरंजन (Technology, Tourism and Entertainment) को बढ़ावा दिया जाएगा। इसके बाद दुनिया की नजर में इससे देश की अर्थव्यवस्था में डाइवर्सिटी आ सकती है, टूर करना आसान हो सकता है और साथ ही महिलाओं पर लगे प्रतिबंधों को भी हटाया जाएगा। आपने देखा होगा कि ज्यादातर कंपनियां सैलरी में से टैक्स काट लेती हैं। लेकिन नियोम कंपनी कर्मचारियों को बिना टैक्स काटे हुए पूरी सैलरी देगी। इस प्रोजेक्ट के लिए अरबों डॉलर की रकम अलॉट की गई थी, नियोम एक आलीशान आईलैंड रिजॉर्ट के रूप में बनकर तैयार होगा।