-
Advertisement
50 साल बादः देहरा- नगरोटा सूरियां सड़क के हाल
हरिपुर। हिमाचल पूर्ण राज्य (Himachal Statehood) के पचास साल पूरे हो गए हैं। आज हम पचास साल के जश्न को स्वर्णिम हिमाचल के रूप में मना रहे हैं। लेकिन, आजादी के 74 वर्ष और हिमाचल के पूर्ण राज्य के 50 साल बाद भी देहरा विधानसभा क्षेत्र उपेक्षा का दंश झेल रहा है। यहां पर ना तो सड़कों की हालत ठीक है और ना ही स्वास्थ्य सुविधाएं पर्याप्त हैं। सड़कों की बात करें तो इनकी हालत खड्डों से भी बदत्तर है।
कई साल से देहरा- हरिपुर-नगरोटा सूरियां रोड (Dehra Haripur Nagrota Surian Road) नहीं सुधर पाया है। सड़क मार्ग पर कहीं कहीं तो हालत इतनी खराब है कि बारिश होने पर पानी भर जाता है। कीचड़ आदि के चलते लोगों को परेशानी होती है। यह जो तस्वरी आप देख रहे हैं, यह इस सड़क मार्ग पर गुलेर के पास की है। खत का मजमून भांप सकते हैं आप लिफाफा देख कर कि सड़कों की हालत क्या है।