-
Advertisement
PM Modi: देश को मिली पहली Underwater Metro Train, बच्चों के साथ पीएम ने किया सफर
Underwater Metro Train: पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज (6 मार्च) देश को एक और खास सौगात दी है। आज भारत को पहली अंडरवाटर मेट्रो मिल गई है। पीएम ने बुधवार को कोलकाता (Kolkata) में भारत की पहली अंडरवाटर मेट्रो ट्रेन (Underwater Metro Train) को हरी झंडी दिखाई है। यह मेट्रो ट्रेन नदी और हावड़ा को कोलकाता शहर से जोड़ेगी। इस दौरान पीएम मोदी ने बच्चों के साथ मेट्रो में सफर भी किया और बच्च्चों के साथ बातचीत भी की।
15, 400 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन
पीएम नरेंद्र मोदी ने आज प. बंगाल (Bengal) में 15, 400 करोड़ रुपए की कई कनेक्टिविटी परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इसके अलावा पीएम मोदी ने कवि सुभाष-हेमंत मुखेपाध्याय मेट्रो खंड और तारातला-माजेरहाट मेट्रो खंड का भी उद्धघाटन किया। इस दौरान पीएम मोदी ने 6 नई मेट्रो (Six New Metro) को हरी झंडी दिखाई।
PM Shri @narendramodi travels aboard India's first underwater Metro in Kolkata, West Bengal. https://t.co/oUe7IAtkz8
— BJP (@BJP4India) March 6, 2024
मेट्रो सुरंग 16.6 किलोमीटर लंबी
आपको बता दें कि मेट्रो सुरंग कोलकाता की हुगली नदी (Hugli River) के नीचे बनाई गई है। यह सुरंग 16.6 किलोमीटर लंबी है। अंडरवाटर मेट्रो, हुगली नदी के तल से 32 किलोमीटर नीचे चलेगी।
India's first underwater metro rail service – Howrah Maidan to Esplanade Metro Station will be inaugurated by PM Modi in Kolkata tomorrow.
This will be the Deepest Metro Station and Metro line in India. pic.twitter.com/jRooRVvLMg
— Rishi Bagree (@rishibagree) March 5, 2024
एस्प्लेनेड मेट्रो स्टेशन पहुंचे पीएम
मेट्रो में सफर करने के बाद पीएम मोदी कोलकाता में एस्प्लेनेड मेट्रो स्टेशन (Esplanade Metro Station) पहुंचे। वहां पर बड़ी संख्या में लोगों ने उनका स्वागत किया और मोदी-मोदी के नारे लगाए।