-
Advertisement
#Drug_Case : कॉमेडियन #भारती_सिंह और हर्ष लिंबाचिया को बड़ी राहत, मिली #Bail
मुंबई। ड्रग केस में गिरफ्तार कॉमेडियन भारती सिंह (Comedian Bharti Singh) और उनके पति हर्ष लिंबाचिया को आज जमानत मिल गई है। कोर्ट ने भारती सिंह और उनके पति हर्ष को 4 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा था। भारती सिंह को कल्याण जेल और हर्ष को टलोजा जेल में रखा गया था। इसके बाद भारती और उनके पति हर्ष ने किला कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की थी। आज सुनवाई के दौरान कोर्ट ने भारती सिंह और उनके पति को राहत देते हुए जमानत (Bail) दे दी है। दो ड्रग पेडलर्स के साथ भारती सिंह और उनके पति हर्ष की कोर्ट में पेशी हुई। कोर्ट से एनसीबी ने भारती के पति हर्ष की रिमांड मांगी थी, लेकिन उसको कामयाबी नहीं मिल पाई। इसके बाद कोर्ट ने दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया जबकि दो पेडसर्स की रिमांड एनसीबी को मिल गई है।
यह भी पढ़ें :- #Drugs_Case : भारती-हर्ष को 14 दिन की न्यायिक हिरासत, कल होगी जमानत याचिका पर सुनवाई
गौर हो कि 21 नवंबर को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने भारती सिंह के प्रोडक्शन ऑफिस और घर पर छापा मारा था। इस दौरान जांच एजेंसी को 86.5 ग्राम गांजा बरामद हुआ। इसके बाद एनसीबी ने भारती सिंह को गिरफ्तार (#Arrest) कर लिया था और उनके पति हर्ष को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था। दंपती ने गांजा सेवन की बात स्वीकार कर ली थी।
इसके बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने 22 नवंबर को हर्ष लिम्बाचिया को भी गिरफ्तार कर लिया था। लिम्बाचिया को गिरफ्तार करने से पहले जांच एजेंसी ने उनसे करीब 15 घंटे तक कड़ी पूछताछ की।
Bail granted to Bharti Singh and her husband Hash Limbachiyaa.
Well, so that’s how it works.
Hmm.
— Eray Mridula Cather (@ErayCr) November 23, 2020
इन बॉलीवुड सितारों पर कसा जा चुका शिकंजा
ड्रग्स केस को लेकर एनसीबी का शिकंजा बॉलीवुड सितारों (Bollywood stars) पर कसता जा रहा है। एनसीबी ने छापेमारी कर कई ड्रग पेडलर्स को गिरफ्तार किया। इस मामले में सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक भी गिरफ्तार हो चुके हैं। ड्रग पैडलर्स से पूछताछ के दौरान और कई बड़े नामों का खुलासा हुआ जिसके बाद सारा अली खान, दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर और रकुल प्रीत सिंह जैसी अभिनेत्रियों को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया। हालांकि किसी भी अभिनेत्री के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला। बीते दिनों इस मामले में अभिनेता अर्जुन रामपाल और उनकी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रियड्स को भी पूछताछ के लिए बुलाया था।