-
Advertisement
Heart Sutra पर टीचिंग देंगे दलाई लामा
मैक्लोडगंज। कोरोनाकाल में एकांतवास में रह रहे तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा कोरिया में रहने वाले बौद्ध समुदाय के आग्रह पर टीचिंग देंगे। दलाईलामा की ये टीचिंग सोमवार से शुरु होगी और 7 जनवरी तो खत्म होगी। Heart Sutra यानी sherab nyingpo पर आधारित ये टीचिंग भारतीय समय के अनुसार सुबह 9 बजे से 10 बजे तक दी जाएगी।
इसके बाद दलाई लामा 10 बजे से 10:30 बजे तक उसी समूह से सवाल करेंगे। शिरब निंग्पो सीखने में रुचि रखने वाले लोग तिब्बती भाषा का अंग्रेजी, चीनी, हिंदी, फ्रेंच, रूसी, स्पेनिश, वियतनामी, जापानी, मंगोलियाई, कोरियाई, जर्मन, पुर्तगाली और इतालवी अनुवाद के साथ दलाई लामा की कार्यालय की आधिकारिक वेबसाइट्स और फेसबुक पेज पर लाइव वेबकास्ट देख सकते हैं।