-
Advertisement
HPSSC दफ्तर के सामने ढाबा चलाने वाला करता था पेपर लीक, 2 की गिरफ्तारी
HP Paper Leak Case: अशोक राणा/ हमीरपुर। भंग हो चुके हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (HPSSC) के दफ्तर के सामने ढाबा चलाने वाला भी पेपर लीक घोटाले (Himachal Paper Leak Scam) में शामिल था। विजिलेंस ने शुक्रवार को ढाबा संचालक सोहन सिंह को गिरफ्तार कर लिया। उस पर सचिवालय क्लर्क भर्ती (Secretariat clerk Recruitment) पेपर लीक करने का आरोप है। उसके अलावा पहले से निलंबित ट्रैफिक इंस्पेक्टर रवि कुमार को भी अरेस्ट किया गया है।
ढाबा चलाने वाले का नाम सोहन सिंह है। वह गांव धुंधला तहसील बंगाणा जिला ऊना का निवासी है। दूसरी गिरफ्तारी निलंबित ट्रैफिक इंस्पेक्टर (Traffic Inspector) रवि कुमार की हुई है। दोनों को पोस्ट कोड 962 (Post Code 962) के तहत हुई परीक्षा का परचा लीक करने के मामले में अरेस्ट किया गया है।
यह भी पढ़े:Bribery: आपदा राहत की किस्त जारी करने के लिए पटवारी ने मांगी 50 हजार की रिश्वत, मामला दर्ज
दोनों के मोबाइल फोन पर मिले परचे
जांच के दौरान दोनों के मोबाइल फोन से सचिवालय क्लर्क भर्ती के परीक्षा के प्रश्नपत्र मिले हैं। 29 अप्रैल 2023 को पहली बार विजिलेंस ने पोस्ट कोड 962 में आरोपी सोहन सिंह के खिलाफ एफआईआर (FIR Registered) दर्ज हुई थी। सोहन सिंह तीन अलग-अलग एफआईआर में नामजद है। उसकी पत्नी के खिलाफ भी केस दर्ज है। पेपर लीक मामले में जांच कर रही विजिलेंस (Vigilance) ने सोहन सिंह और रवि कुमार को पूछताछ के लिए बुलाया था, क्योंकि दोनों के जब्त किए मोबाइल फोन में सचिवालय क्लर्क भर्ती का प्रश्नपत्र मिला है।