-
Advertisement
मैदान पर अकेली खड़ी बच्ची पर बाज ने किया अटैक, ले गया अपने राडार पर
जमीन पर शेर (Lion) ताकतवर माना गया, पानी में मगरमच्छ (Crocodile) ताकतवर माना गया है और हवा में बाज ताकतवर माना गया है। ये तीनों की अपने शिकार को कभी नहीं छोड़ते। बस एक बार घात लगाकर बैठ जाएं तो तब तक चैन नहीं लेते जब तक शिकार इनके चंगुल में नहीं आ जाता और उस शिकार से वे अपनी भूख शांत नहीं कर लेते। जानवरों, कीड़ों-मकौड़ों, पानी में मच्छलियों (Fishes) इत्यादि का शिकार करते हुए आपने हजार बार सुना होगा। परंतु क्या कभी आपने सोचा है कि एक बाज (Hawk) पहले आसमान से ही धरती पर खड़ी लड़की को टारगेट करता है और फिर उस पर अपना निशाना बैठाता है और झपटकर उसे अपने राडार पर ले जाता है। जी हां यह एक सच्ची घटना है। इस संबंध में सोशल मीडिया (social media) पर वायरल हो रहा है। यह बाज आसमान में उड़ रहा है। उसे अपने शिकार की तलाश थी। तभी उसकी नजर धरती पर खड़ी एक लड़की पड़ी। वह लड़की अकेली खड़ी थी।
यह भी पढ़ें:ट्विटर ने नौकरी से निकाला, लड़के ने खुशमिजाज फोटो के साथ पोस्ट की शेयर
बाज ने आसमान से ही उस लड़की को टारगेट किया और बड़ी तेज रफ्तार (high speed) से धरती पर आ गया। आते ही उसने लड़की को झपटा मारा। उसने लड़की को अपने पंजों में पूरी तरह से दबोच लिया और उससे पहले वह हवा में उड़ पाता पास खड़े लोगों ने उसे ऐसा करते हुए देख लिया। सभी लोगों ने मिलकर उस लड़की को बाज के चंगुल से बचाया। यह ड्रामा लगभग डेढ़ मिनट तक चलता रहा। इस दौरान लड़की को थोड़ी बहुत चोट भी आई मगर उसकी किस्मत अच्छी थी कि उस समय लोग पास खड़े थे, जिन्होंने उसे बचा लिया। वरना कुछ भी हो सकता था। वहीं जिस-जिस ने सोशल मीडिया पर यह हैरतअंगेज कारनामा (amazing feat) देखा है वह ही अपने-अपने हिसाब से प्रतिक्रिया दे रहा है।