-
Advertisement
Himachal: ग्राम सभा की पहली बैठक की तिथि तय, इस दिन होगी- बजट होगा पारित
सोलन। समस्त ग्राम सभाओं (Gram Sabha) की प्रथम बैठक 28 फरवरी को आयोजित की जाएगी। यह जानकारी जिला पंचायत अधिकारी सोलन हिमाचल मोती लाल ने दी। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश पंचायती राज अधिनियम 1994 की धारा 5 के अंतर्गत अंकित प्रावधान के अनुसार इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है।
यह भी पढ़ें: पहले BJP के प्रशिक्षकों का होगा प्रशिक्षण वर्ग, बाद में शुरू होगी कार्यसमिति की बैठक
जिला पंचायत अधिकारी (District Panchayat Officer) ने कहा कि ग्राम सभा की बैठक में ग्राम पंचायतों में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लाभार्थियों के चयन, महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) बजट, ग्राम पंचायत विकास योजना के अनुमोदन तथा ग्राम पंचायतों के वार्षिक बजट (Annual Budget) को पारित करने का निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ग्राम सभा की बैठकों में कोविड-19 के संबंध में केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशों तथा मानक परिचालन प्रक्रिया का पालन सुनिश्चित करना अनिवार्य है।
हिमाचल की ताजा अपडेट Live देखनें के लिए Subscribe करें आपका अपना हिमाचल अभी अभी YouTube Channel…